×

Coronavirus in Bihar: कोरोना से तीन माह की बच्ची की मौत, साथ ही महामारी से पटना एम्स में दो और मौतें

Coronavirus in Bihar: पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। जिसके बाद सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरुरी कठोर कदम उठाएं है।

Network
Report Network
Published on: 16 July 2022 8:09 AM IST (Updated on: 16 July 2022 8:25 AM IST)
Covid in India
X

Covid in India (image credit social media)

Coronavirus in Bihar 16 July: पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। सुपौल की रांभा देवी (60वर्ष) की जान कोरोना संक्रमण से चली गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर के राजेश कुमार साह (30 वर्ष) और तीन महीने के अहद की भी जिंदगी कोरोना ने ले ली है। बिहार में कल कोरोना के 460 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पटना में 202 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से सरकार द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरुरी कठोर कदम उठाएं जा रहे है।

बिहार में कोरोना अब जानलेवा बन चुकी है। आंकड़े तो हर दिन घट-बढ़ रहे हैं, एक दिन में 4 लोगों की मौत ने लोगों को डरा दिया है। पिछले 24 घंटे में कोविड 4 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 3 संक्रमित की जान पटना AIIMS में गई, जबकि PMCH में कोरोना से एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इसमें 4 माह का एक बच्चा भी है।

बताया जा रहा है कि इस मासूम चमकी बुखार मानकर इलाज किया जा रहा था। लेकिन मौत होने के 48 घंटे बाद उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पटना AIIMS में पिछले 7 दिनों के अंदर ये दूसरी मौत है। इस तरह से 1 जून से 15 जुलाई तक पटना AIIMS में 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 15 जुलाई तक सरकारी आंकड़ों में बिहार कुल 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई।

पिछले 24 घंटे में कोविड में 460 और पटना में 202 नए मरीज मिले। इस तरह से बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 2660 और पटना में 1360 हो गई है। इसके बाद भागलपुर में 211, गया में 109, मुजफ्फरपुर में 102, खगडिया में 100 और जहानाबाद में 57 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 415 लोग रिकवर हुए। बिहार में संक्रमितों की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.43% है। वहीं रिकवरी रेट 98.22 % है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 415 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में 106607 सैंपल की जांच की गई। राज्य की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.431 फीसदी जबकि पटना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.58 फीसदी हो गई है। राज्य की रिकवरी रेट 98.221 फीसदी है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story