×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar: पटना में लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'I AM SORRY, मैंने प्यार करके गलती की'

Girl commits suicide in Patna: पुलिस ने लड़की की आत्महत्या की पुष्टि की है। लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लड़की के परिवार वालों ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 July 2022 7:13 PM IST
girl commits suicide in resident of danapur patna
X

मृतका इशरत परवीन

Girl commits suicide in Patna : बिहार की राजधानी पटना में 21 साल की एक लड़की ने सुसाइड (Girl commits suicide in Patna) कर लिया। शनिवार दोपहर उसकी लाश कमरे से बरामद हुई। खुदकुशी से पहले लड़की ने एक सुसाइड नोट लिखा था। इसके जरिए उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी। सुसाइड नोट में उसने लिखा, कि 'हमसे गलती हुई कि हमने प्यार किया। उसने ये भी लिखा कि, मैंने बहुता सोचा इस बारे में तब जाकर ये फैसला लिया। मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था।' यह नोट उसकी लाश के पास से बरामद हुआ।

यह घटना पटना के दानापुर की है। मृत लड़की की पहचान मो.आमलगीर की बेटी इशरत परवीन (Ishrat Parveen) के रूप में हुई। मृतका 'पिज्जा हट' (pizza Hut) में काम करती थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहा पुलिस ने?

पुलिस के अनुसार, लड़की की आत्महत्या की बात सामने आई है। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लड़की के परिवार वालों ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

'हम आपके प्यार के लायक नहीं'

स्थानीय लोगों का कहना है कि, लड़की का स्थानीय लड़के से प्रेम संबंध (अफेयर) था। कुछ दिन पहले ही वह घर से भागकर पंजाब चली गई थी और उस लड़के से शादी कर ली थी। ये बात उसने अपनी ससुराड नोट में भी लिखा है। उसने लिखा, 'हमसे गलती हो गया कि हमने प्यार किया। हम जानते हैं अभी भी आप लोग हमको वही प्यार और भरोसा देंगे। लेकिन हम आपके प्यार के लायक नहीं। हमने थाने में झूठा बयान देकर गलती कर दी। 'I AM SORRY' भले ही मेरा और उसका सबके सामने शादी नहीं हुआ हो, पर हम दोनों ने शादी की है। उसने कभी मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की।' यह लिखते हुए उसने फंदे से लटक कर जान दे दी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story