×

Bihar By Election 2022: राजद नेता मो. माहताब बोले, उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी RJD,..'आंधी' नहीं 'तूफान है

राजद नेता मो. माहताब ने कहा, गोपालगंज और मोकामा उप चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के जमानत जब्त होने की बात भी कही।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Oct 2022 8:09 PM IST
gopalganj mokama by election 2022 rjd leader m mahtab says rjd will big victory in bihar by election
X

युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मो. माहताब आलम

Gopalganj-Mokama By Election 2022 : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव (Gopalganj assembly By-Election) में राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता (RJD candidate Mohan Gupta) के पक्ष में जनसम्पर्क कर युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मो. माहताब आलम (Mo.Mahtab Alam) ने अपनी पार्टी की बड़ी जीत दावा किया। उन्होंने कहा कि, गोपालगंज और मोकामा में होने वाले उप चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। माहताब ने आगे कहा, 'दोनों जगहों पर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में 'आंधी' नहीं, बल्कि 'तूफान' है।

युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मो. माहताब आलम ने बताया कि, वो जगह-जगह घूम रहे हैं। महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है l मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'केन्द्र की बीजेपी सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है l देश में आवश्यक दवाओं तथा खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। टैक्स बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है। कॉरपोरेट टैक्स को कम किया जा रहा है।'

मो. माहताब ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र को घेरा

मो. माहताब ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, कि केंद्र सरकार बेरोजगारों से छल कर रही है। उन्होंने कहा कि, आज बेरोजगारी 7.9 प्रतिशत के स्तर पर है। यह बीते 45 साल में सबसे अधिक है। बीजेपी सरकार की नीतियों की वजह से 48 करोड़ लोग बेरोजगार हैं, जबकि सरकारी नौकरी के 62 लाख पद खाली पड़े हैं। सरकार जिस विनिर्माण क्षेत्र को नौकरी के लिए 'हब' बनाने की बात कर रही थी। उस क्षेत्र में ढाई लाख लोग बेरोजगार हैं। सेना और पुलिस में 9 लाख तथा रेलवे में 2 लाख से ज्यादा पद खाली हैं।


कमरतोड़ महंगाई से लोग त्रस्त

राजद नेता ने केंद्र को कमरतोड़ महंगाई तथा गलत आर्थिक नीतियों के लिए भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, महंगाई के कारण लोग त्रस्त है। देश की अर्थव्यवस्था मोदी सरकार की विफलता के कारण चरमरा गई है। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर, सरसों तेल एवं अन्य सामग्रियों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों के कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है।

उप चुनाव में बीजेपी की जब्त होगी जमानत

RJD नेता मो. माहताब ने बिहार में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव पर कहा, यहां बीजेपी की जमानत जब्त हो जायेगी। इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद नेता मो. फैज अकरम , जिला राजद महासचिव जयशंकर ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, युवा राजद प्रदेश सचिव मो. नुरूजोहा कमाल आफो, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मो. परवेज आलम, जिला राजद नेता राकेश कुमार पांडेय, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, बेबी साह सहित मौजूद थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story