×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IB Alert in Bihar: बिहार के 11 जिलों में आईबी का अलर्ट, 8 जिलों में तनाव फैलाने की आशंका

IB Alert in Bihar: आइबी ने जिलों में पीएफआई और कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठन द्वारा तनाव फैलाने की आशंका जताई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 July 2022 1:32 PM IST
IB Alert in Bihar
X

बिहार के 11 जिलों में आईबी का अलर्ट (photo: social media )

IB Alert in Bihar: इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने बिहार में अलर्ट जारी ( IB Alert in Bihar) किया। राज्य के 8 जिलों में तनाव फैलाने (spread tension) की आशंका है। आईबी ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें उत्तर बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुज़्ज़फरपुर और सीतामढ़ी शामिल है। आइबी ने इन जिलों में पीएफआई और कट्टरपंथी विचारधारा वाले संगठन द्वारा तनाव फैलाने की आशंका जताई है।

आईबी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है। कहा है कि कुछ कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोग विशेष आयोजन में हुजूम का हिस्सा बनकर शामिल हो सकते हैं। और अशांति फैलाने के लिए उकसा सकते हैं। इसलिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। संदिग्ध और तनावपूर्ण क्षेत्र में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाए। आईबी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दंगा भड़काने के लिए नूपुर शर्मा के बयान को भी आधार बनाया जा सकता है।

भोजपुर और सीतामढ़ी में हुई ऐसी वारदात

बता दें कि भोजपुर और सीतामढ़ी में हाल के दिनों में ऐसी ही वारदात हो चुकी है। इसके अलावा पटना के फुलवारी शरीफ से पकड़े गए संदिग्ध की भी जांच की जा रही है। इधर फुलवारीशरीफ पीएफआई मॉड्यूल मामले में बिहार पुलिस की एसआईटी और एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। शनिवार को भी देर रात तक 11 जिलों में दर्जनों स्थान पर पीएफआई जुड़े 22 संदिग्धों की तलाश में यह छापेमारी की गई है। इसमें नालंदा के बिहार शरीफ, सारण के छपरा, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल और पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story