×

पप्पू यादव की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बनी मुसीबत, पुलिस पर हमले के बाद बिगड़े हालात

पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है।पप्पू यादव के समर्थकों ने पुलिस काफिले पर हमला कर दिया।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Suman Mishra | Astrologer
Published on: 12 May 2021 1:28 AM GMT (Updated on: 12 May 2021 7:52 AM GMT)
32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव अरेस्ट
X

पप्पू यादव को ले जाती पुलिस की गाड़ी तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

पटना: पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट (Madhepura Court) ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National President) और पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Former MP Pappu Yadav) की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है। पप्पू यादव के समर्थकों ने पुलिस काफिले पर हमला कर दिया।समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है।

खबरों के अनुसार बिहार के हाजीपुर में पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद भारी बवाल हो गया। पप्पू यादव को लेकर पटना से निकली मधेपुरा पुलिस को वैशाली में थोड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा।

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर भारी बवाल

हाजीपुर में NH पर पप्पू के समर्थक पहले से ही जमे हुए थे। पुलिस का काफिला आते देख सभी बीच सड़क पर खड़े हो गए। समर्थकों ने सड़क पर बैरिकेडिंग भी कर दी थी। कुछ उस गाड़ी पर चढ़ गए जिसमें पप्पू यादव बैठे गए। हालांकि काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने पप्पू के समर्थकों को तुरंत ही हटा दिया। इस दौरान एक समर्थक ने मीडिया से कहा कि जिस सरकार को हमने अपने सेवा के लिए चुना है, वही सरकार ऐसे आदमी को गिरफ्तार करा रही है, जो वक्त पर हमारी मदद कर रहा है।

समर्थकों से घिरे पुलिस की गाड़ी में पप्पू यादव तस्वीर ( साभार-सोशल मीडिया)


पुलिस ने बहुत मुश्किल से पप्पू यादव को भीड़ से निकाल पाई। पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक जगह-जगह बवाल कर रहे हैं। उसके पप्पू यादव मधेपुरा पहुंच गए हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए हैं। पप्पू यादव ने अपनी तबियत का हवाला देते हुए जज से जेल न भेजने को गुहार लगाई। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी तबियत खराब है, वो जेल जाने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल में भेज दिया जाए।लेकिन पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तारी का किया विरोध, लगाया आरोप

इससे पहले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पप्पू यादव ने खुद ट्वीट करके गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा था, 'कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!'

पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी किया है। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की तुलना हिटलर से की और कहा कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

समर्थकों से घिरे पुलिस की गाड़ी में पप्पू यादव तस्वीर ( साभार-सोशल मीडिया)

इससे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव को लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस की पोल खुलने के बाद सारण के अमनौर में पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। फिलहाल पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story