×

PFI से RSS की तुलना करने वाले पटना SSP को मिला JDU का साथ, नीतीश के मंत्री बोले- पहले भी बहुत लोगों ने...

Bihar News : अशोक चौधरी ने पटना SSP के बयान जिसमें उन्होंने RSS की तुलना PFI से की थी, पर कहा कि 'हमने उनका बयान नहीं सुना है। यह अखबार में देखा उससे कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 July 2022 4:08 PM IST
jdu refuses to demand removal of patna ssp manavjit singh dhillon minister ashok choudhary
X

JDU Minister Ashok Choudhary

Bihar News : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के बयान के बाद मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Bihar Govt Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि 'पहले भी बहुत लोगों ने आरआरएस (RSS) पर बयान दिया था, वो आज केंद्र में मंत्री हैं। छोड़िए न, वो सब बात कौन क्या बोलता है?'

अशोक चौधरी ने पटना SSP के बयान जिसमें उन्होंने RSS की तुलना PFI से की थी, पर कहा कि 'हमने उनका बयान नहीं सुना है। यह अखबार में देखा उससे कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सभी व्यक्ति को अपने तरह से प्रतिक्रिया देने की छूट है। उन्होंने ये भी कहा कि कहीं भी किसी प्रकार का राष्ट्रविरोधी कार्य होता है, किसी भी धर्म-मजहब के लोग हों उसकी हम निंदा करते हैं।' अशोक चौधरी के बयान को देखें तो उन्होंने पटना एसएसपी का बचाव ही किया है। साफ शब्दों में कहें तो मानवजीत सिंह ढिल्लो को सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का साथ मिलता नजर आ रहा है।

गिरिराज- 'RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र'

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में कहा कि, 'RSS मतलब राष्ट्र प्रेम। RSS मतलब राष्ट्र कल्याण। RSS मतलब देश सेवा। RSS मतलब जनकल्याण। RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र। RSS मतलब संविधान के हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ 'एजेंडावादियों और तुष्टिकरण' के पैरोकारों के।'

बिहार बीजेपी नेताओं ने की बर्खास्तगी की मांग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पहले बिहार बीजेपी के नेता ने (Bihar BJP leader) पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को फौरन बर्खास्त करने की मांग की थी। नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से भी इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की। इस मुद्दे पर बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा, कि 'PFI एक आतंकी संगठन है जबकि RSS सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण करने का संगठन है। सरकार इस पर अविलंब कार्रवाई करें।'

क्या कहा था पटना SSP ने?

आपको बता दें कि, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह (Patna SSP Manavjit Singh) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, 'जैसे आरएसएस की शाखा होती है और स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग दी जाती है। ठीक वैसे ही पीएफआई (PFI) भी अपने लोगों को ट्रेनिंग देती है। उन्हें मार्शल आर्ट (Martial Arts) सिखाती है।'

दरअसल, पटना पुलिस ने बुधवार को राजधानी के फुलवारी शरीफ से दो संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। ये दोनों पीएफआई से जुड़े थे। दोनों देश विरोधी काम में संलिप्त पाए गए थे। जयपुर और अमरावती कांड का तार इनदोनों से जुड़ा था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story