×

Bihar News: आज से बिहार में लॉकडाउन-4, बाजारों में जबरदस्त भीड़

बिहार(Bihar) में बुधवार यानी 2 जून से लॉकडाउन 4(Lockdown) लगा दिया गया है। इस बार गाइडलाइन के साथ कई रियायतें दी गई हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 2 Jun 2021 7:39 PM IST
Lockdown 4 has been imposed in Bihar from Wednesday
X

बिहार में लॉकडाउन-4 (फोटो-सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार(Bihar) में कोरोना वायरस(Corona Virus) के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार यानी 2 जून से लॉकडाउन 4(Lockdown) लगा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन 3 के मुकाबले लॉकडाउन 4 में कई रियायतें दी गई हैं।

ऐसे में राज्य में लॉकडाउन 4(Lockdown) में दुकानों को खुला रखने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। जिसके चलते अब दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इस बार 28 दिन के बाद दवा दुकान, राशन और फल-सब्जी की दुकानों को छोड़कर कई अन्य दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई हैं।

बाजारों में भीड़

जिसकी वजह से अब बाजारों में पहले की अपेक्षा काफी चहल-पहल बढ़ गई है। वहीं लॉकडाउन 4 में मिली छूट को लेकर पटना(Patna) की सड़कों और बाजारों में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। अब लोगों ने अपने-अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करना शुरू कर दिया है।

लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का हर स्थिति में पालन करने का निर्देश जारी किया है।

लॉकडाउन 4(Lockdown) में मिली राहत को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सरकार के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है। ऐसे में कई लोगों ने जहां सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए छूट के साथ अगले 15 दिन से लेकर एक महीने तक लॉकडाउन जारी रखने की अपील की है।

जबकि कुछ लोगों का ये भी कहना था कि अगर सरकार ने लॉकडाउन 5 मई के बजाय और पहले लगाया होता, तो कोरोना संक्रमण से इतनी संख्या में लोगों की मौत नहीं होती।

इस बीच स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से छोटे दुकानदारों खासकर फुटकर विक्रेताओं को काफी राहत मिली है। साथ ही उनका कहना है कि बीते 28 दिन से जारी लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति बद से बदतर हो गई है, ऐसे में सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story