×

Bihar: गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के बाद भी ट्रेनों का परिचालन बाधित, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित

Bihar: गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के बाद अब भी कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है। आइए जानते हैं कि किन ट्रेनों को कैंसिल किया और किन ट्रेनों का डाइवर्ट किया है। देखें लिस्ट...

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Oct 2022 3:42 PM IST
Bihar News In Hindi
X

 कई ट्रेनों का परिचालन बाधित। (Social Media)

Bihar: गया-धनबाद रेलखंड (Gaya-Dhanbad railway line) पर मालगाड़ी ट्रेन की 53 बॉगी पटलने के कारण रेलमार्ग करीब 30 घंटे से बाधित है। अब तक दो दर्जन से अधिक बोगियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया है। लेकिन अब तक कई क्षतिग्रस्त बोगियां रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुरपा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को क्लीयर किया जा रहा है। रेलवे की मानें तो गुरपा रेलवे स्टेशन पर अब रेस्क्यू का काम चल रहा है। इसमें अभी और वक्त लगेगा। काम मैन्युअली और मशीन से किए जा रहे हैं।

इसकी वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल याजायात बाधित है । संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जो लाइन क्लियर नहीं होने तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, एक लाइन को क्लीयर करने की कोशिश रेलवे कर्मियों ने की, लेकिन मलवा ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका।

रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना मिले कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। आइए जानते हैं...

ट्रेनों का आंशिक समापन

  • धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में ।
  • आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में ।
  • गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में ।
  • आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी ।

ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  • हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।
  • कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।
  • पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते ।
  • कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।
  • बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते ।
  • अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।
  • जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते।

धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर हुए मालगाड़ी के अवपथन के कारण संरक्षा के मद्देनजर 27 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली निम्न ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (मधुपुर और जसीडीह में ठहराव के साथ) किया गया है:

कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।

इनका भी मार्ग रूट डायवर्ट

  • नई दिल्ली से 26 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-बरकाकाना के रास्ते ।
  • अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-बरकाकाना के रास्ते ।
  • हल्दिया से 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
  • पूर्णिया कोर्ट से 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते।
  • रांची से 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते। वहीं आज आसनसोल से खुलने वाली 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story