×

Bihar News: बिहार के इस शहर में आसमान छू रही दूध की कीमतें, 100 रुपये लीटर

Bihar News: बिहार के भागलपुर जनपद में इन दिनों दूध के दाम आसमान छू रहे हैं। भागलपुर में दूध 60 रुपये लीटर से सीधे 100 रुपये लीटर पहुंच गया है।

Jugul Kishor
Published on: 12 Jan 2023 10:02 AM GMT
Bihar News
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic: Social Media)

Bihar News: एक लीटर दूध की कीमत कितनी हो सकती है? 40, 50 या ज्‍यादा से ज्‍यादा 70 रुपए लीटर। लेकिन, बिहार के भागलपुर जनपद में इन दिनों दूध के दाम आसमान छू रहे हैं। भागलपुर में दूध 60 रुपये लीटर से सीधे 100 रुपये लीटर पहुंच गया है। दूध महंगा होने का कारण है मकर सक्रांति का त्योहार। लोगों का मानना है कि मकर संक्रांति के कारण ही दूध के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। भागलपुर स्थित दूध मंडी के लोगों का कहना है कि मंडी में जहां पहले प्रत्येक दिन दस हजार लीटर दूध आ रहा था। वहीं, मकर संक्रांति के कारण अब दूध मंडी में केवल सात हजार लीटर दूध ही मंडी में पहुंच रहा है। इसीलिए दूध के दामों में अचानक वृद्धि हो गई है।

गांव-देहात से दूध कम आ रहा मंडी

दूध मंडी के व्यापारियों का कहना है दूध कम आने के कारण अभी आगे भी दूध के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ मंडी में दूध कम आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को अपनी जरुरत के हिसाब से दूध नहीं मिल पा रहा है। दूध व्यवसायी का कहना है जहां वह पहले 60 रुपये लीटर दूध बेंच रहे थे। लेकिन, दूध कम आने कारण इस वक्त वही दूध 100 रुपये लीटर बेंच रहे हैं। दूध कारोबारी कह रहे हैं कि गांव देहात से मंडी में मकर संक्रांति के कारण दूध कम आ रहा है, इसी लिए दूध के दामों अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है।

बता दें कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीके मनाया जाता है। लेकिन, बिहार में मकर संक्रांति का अलग महत्व है। मकर संक्रांति के दिन बिहार में राजनेता से लेकर आम लोग सभी अपने परिवारों के साथ दही-चूड़ा खाते हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story