Ek Bharat Shreshtha Bharat: मिजोरम के 24 छात्रों का दल पहुंचा बिहार, इतिहास-संस्कृति-व्यंजन से होंगे रूबरू

Ek Bharat Shreshtha Bharat : भ्रमण के पहले दिन मिजोरम के विभिन्न कॉलेजों के 24 छात्र-छात्राएं और तीन संकाय के शिक्षकों के दल ने पटना महिला कॉलेज (स्वायत्त) का दौरा किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Sep 2022 2:56 PM GMT
mizoram students on five day tour of bihar under the ek bharat shreshtha bharat program
X

पटना महिला कॉलेज

Bihar News : 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' (Ek Bharat Shreshtha Bharat) कार्यक्रम के तहत मिजोरम (Mizoram) के 27 सदस्यीय दल पांच दिवसीय 'बिहार भ्रमण' पर सोमवार (12 सितंबर 2022) को पटना पहुंचा। यह दल 16 सितंबर तक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा। भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक विरासत, स्थानीय व्यंजनों, एकता के लिए खेल, शहरी विकास, ग्रामीण जीवन, स्मृति निर्माण और कला रूपों का आदान-प्रदान करेंगें।

पटना विमेंस कॉलेज पहुंचा दल

भ्रमण के पहले दिन मिजोरम के विभिन्न कॉलेजों के 24 छात्र-छात्राएं और तीन संकाय के शिक्षकों के दल ने पटना महिला कॉलेज (Patna Women's College) (स्वायत्त) का दौरा किया। पटना महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने दल का स्वागत करते हुए कहा, कि 'भारत विविधता में एकता की भूमि है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक विशेषताओं को आत्मसात् करना है। मौके पर मिजोरम से आयी टीम ने भी मिजोरम की संस्कृति, इतिहास, विरासत, सहित अन्य विशेषताओं को साझा किया।


पीएम मोदी ने दिया था सुझाव

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (एआईसीटीई), भारत सरकार द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बिहार, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों का युग्म है। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी)' कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के बीच एक सतत और नियोजित सांस्कृतिक संबंध का एक विचार है, जिसका सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के दौरान दिया था।

पटना विमेंस कॉलेज 'नोडल संस्था'

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच पारस्परिक बातचीत और पारस्परिकता के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था। ताकि, पूरे देश में समझ की एक समान भावना प्रतिध्वनित हो। पटना महिला कॉलेज को बिहार में नोडल संस्था के रूप में नामित किया गया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस) के डीन और नोडल अधिकारी, एकेएएम-ईबीएसबी आलोक जॉन और पटना महिला कॉलेज की ईबीएसबी कोर कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story