×

Bihar: नीतीश समर्थक पूर्व MLA का छलका 'पाकिस्तान प्रेम', कहा- हिंदुस्तान से बेहतर PAK, वहां के युवा ज्यादा स्मार्ट

Bihar News: नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह का कहना है, नीतीश कुमार का INDIA का संयोजक बनना और तेजस्वी यादव का बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय है। उन्‍होंने भारत की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि, वहां की विधि व्यवस्था बेहतर है।

Aman Kumar Singh
Published on: 29 Aug 2023 8:08 PM IST (Updated on: 29 Aug 2023 8:19 PM IST)
Bihar: नीतीश समर्थक पूर्व MLA का छलका पाकिस्तान प्रेम, कहा- हिंदुस्तान से बेहतर PAK, वहां के युवा ज्यादा स्मार्ट
X
पूर्व विधायक रामनरेश सिंह (Social Media)

Bihar News: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। नीतीश कुमार मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के संयोजक बनेंगे या नहीं, अभी इस पर कयास लगाए जा रहे हैं। आईएनडीआईए की बैठक से पूर्व 'बिहार शांति मिशन' के अध्यक्ष और नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह (Ramnaresh Singh) ने एक तरफ जहां नीतीश कुमार का संयोजक बनना तय बताया है, वहीं उनका 'पाकिस्तान प्रेम' भी छलका है।

इतना ही नहीं, रामनरेश सिंह ने जहां नीतीश के INDIA गठबंधन का संयोजक बनने का दावा किया वहीं निकट भविष्य में तेजस्वी यादव के बिहार के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की। पूर्व विधायक रामनरेश कहते हैं, 'नीतीश कुमार पूरे देश को संभालेंगे और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार को। बिहार वासियों के लिए दोनों मिलकर काम करेंगे।'

'हिंदुस्तान से बेहतर पाकिस्तान'

इसी बीच नालंदा से पूर्व विधायक रामनरेश सिंह का पाकिस्तान प्रेम भी छलक कर बाहर आया। उन्होंने हिन्‍दुस्‍तान की तुलना में पाकिस्तान कर डाली। जेडीयू नेता ने कहा, 'दुनिया पाकिस्तान को आतंक के साम्राज्य के रूप में देखती है। लेकिन, पाकिस्तान में हिन्‍दुस्‍तान से अच्‍छी विधि-व्यवस्था है।

सानिया-शोएब मलिक और रीना रॉय का दिया उदाहरण

बातों-बातों में रामनरेश सिंह (Ramnaresh Singh) पाकिस्तान को लेकर एक और बड़ी बात करते हैं। उन्होंने कहा, 'वहां (पाकिस्तान) के युवा काफी स्मार्ट और तेजतर्रार होते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Tennis player Sania Mirza) को ही देख लें, उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से और बहुचर्चित एक्टर रीना रॉय (Reena Roy) ने क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की।'

नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने ये भी कहा कि, 'नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने तथा उनका गठबंधन 'द इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) को बनाने की जिम्मेदारी उठाई है। उन्होंने बिहार के विकास पर भी काम किया है।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story