×

Tejashwi Yadav को याद दिलाए 'पुराने दिन', छात्र नेता ने कहा-..तब बने थे हमारी आवाज, कराएं दरोगा बहाली की CBI जांच

राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ढाई साल पुराना वादा याद दिलाते हुए दरोगा बहाली 2020 की CBI जांच की मांग की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Aug 2022 12:44 PM IST
national student ekta manch demand to tejashwi yadav cbi probe for bihar daroga bahali 2022
X

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav)

Bihar News : बिहार के युवाओं ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से दारोगा बहाली 2020 (Bihar Daroga Bahali 2022) की सीबीआई जांच (CBI Probe) करवाने की मांग की है। युवा पेपर लीक और धांधली का आरोप लगाकर इसकी CBI जांच की मांग कर रह हैं। छात्रों का कहना है कि जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विपक्ष की भूमिका में थी तो तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया से सड़क तक मजबूती से उठाया था।

इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता ने डिप्टी CM तेजस्वी यादव को इस मामले में पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, जब आप विपक्ष में थे तो विरोध स्वरूप मेरी शादी कार्ड को भी आपने शेयर किया था अब सत्ता में हैं तो इसकी जांच कराने की प्रक्रिया शुरू करें।


तेजस्वी को याद दिलाए 'पुराने दिन'

अब इस मामले में राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ढाई साल पुराना वादा याद दिलाते हुए एक बड़ी मांग कर दी है। दिलीप कुमार ने कहा है, कि 'जब फरवरी-मार्च 2020 में हम 2,446 दारोगा बहाली पेपर लीक और धांधली-सेटिंग की CBI जांच की मांग को लेकर पटना में लगातार आंदोलन कर रहे थे, पुलिस की लाठियां खा रहे थे उस समय तेजस्वी यादव जी विपक्ष के नेता थे। उन्होंने मेरी शादी के कार्ड को जिसमें CBI जांच की मांग लिखा हुआ था, उसे अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। ट्वीट भी किया था। सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया था। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हाथों में CBI जांच की मांग से संबंधित तख्ती लेकिन विधान परिषद के आगे धरना दी थीं। दोनों सदनों में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया था, जिसे उस समय स्वीकार नहीं किया गया।'


उपमुख्यमंत्री निभाएं अपना वादा

राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, 'अब तेजस्वी यादव जी बिहार के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं तो उनसे अनुरोध है कि 2446 दारोगा बहाली में पेपर लीक और धांधली-सेटिंग की CBI जांच करायी जाए। ताकि, लाखों स्टूडेंट्स को न्याय मिल सके और शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो सके।'

क्या है मामला?

गौरतलब है, कि 2446 दारोगा बहाली के पीटी, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेरिट लिस्ट यानी फाइनल रिजल्ट हर स्तर पर धांधली-सेटिंग का आरोप अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। पीटी का पेपर लीक हुआ तथा मुख्य परीक्षा में एक ही सीरियल के रोल नंबर वाले कई अभ्यर्थी पास कर गए थे। मुख्य परीक्षा मे धांधली-सेटिंग के खिलाफ आंदोलन के दौरान छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार करके 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story