×

Bihar News : पप्पू यादव ने खुद रचा था धमकी का जाल, पकड़े गए युवक का खुलासा, सांसद की सुरक्षा बढ़वाना था मकसद

Bihar News : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पकड़े गए युवक ने बड़ा खुलासा किया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 4:10 PM IST
Bihar News : पप्पू यादव ने खुद रचा था धमकी का जाल, पकड़े गए युवक का खुलासा, सांसद की सुरक्षा बढ़वाना था मकसद
X

Bihar News : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सियासी हल्कों और पुलिस प्रशासन के बीच जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सच साबित होती दिख रही है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पकड़े गए युवक ने बड़ा खुलासा किया है।

इस युवक का कहना है कि वह पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) से जुड़ा रहा है। पुलिस टीम के सामने इस युवक ने खुलासा किया है कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह सबकुछ किया गया था और इसके लिए उसे दो लाख रुपए मिलने थे।

पप्पू यादव के समर्थकों ने किया था संपर्क

सांसद पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो मैसेज भेज कर पांच-छह दिन जिंदा रहने का अल्टीमेटम दिया गया था। पप्पू यादव को धमकी भरा वीडियो मैसेज भेजने के मामले में रामबाबू राय को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान रामबाबू राय ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी जाप से जुड़ा रहा है।

रामबाबू राय ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने उससे संपर्क किया था और पप्पू यादव को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया था। समर्थकों का मानना था कि धमकी की बात सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।

दो लाख रुपए देने का किया गया था वादा

पूर्णिया के एसपी ने बताया कि रामबाबू राय का कहना है कि करीब एक महीने पहले पप्पू यादव के एक करीबी समर्थक ने उससे संपर्क किया था। सांसद के करीबी ने धमकी वाला वीडियो बनाने को कहा था ताकि सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा दिलाई जा सके। पप्पू यादव के करीबी की ओर से इस काम के लिए उसे दो लाख रुपए का भुगतान करने का वादा किया गया था।

इसके साथ देवी पार्टी में बड़ा पद देने की भी बात कही गई थी वीडियो के लिए एडवांस में दो हजार रुपए गए थे। बातचीत होने के बाद रामबाबू राय ने दो वीडियो बनाए थे और सांसद की ओर से इशारा मिलने के बाद इनमें से एक वीडियो पप्पू यादव के मोबाइल पर भेज दिया था।

बिश्नोई गैंग से नहीं निकला कोई संबंध

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में हुए इस खुलासे के बाद पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। पूर्णिया के एसपी ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह वीडियो करीब एक महीना पहले बनाया गया था। पुलिस की जांच में रामबाबू राय का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं मिला है।

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ललकारा था। इसके बाद उन्हें बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दिए जाने की बात सामने आई थी। पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार को पत्र भी लिखा था। अब रामबाबू राय की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story