TRENDING TAGS :
Patna: BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 30-31 जुलाई को, जेपी नड्डा करेंगे इसकी अध्यक्षता
Patna News: इस बैठक में 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।बिहार BJP इसकी तैयारी में जुटी है।
Patna News: पटना में आगामी 30 और 31 जुलाई को BJP की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक (BJP National executive Committee meeting) होगी। इसमें सभी 7 मोर्चे (सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य) मौजूद रहेंगे, ऐसा पहली बार होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा (JP Nadda) इसकी अध्यक्षता करेंगे। देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है।
बिहार BJP इसकी तैयारी में जुटी है। इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो (Shivnarine Mahato) और राजेश वर्मा (Rajesh Verma) को संयुक्त रूप से बनाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 24 कमेटियां भी बनाई गई हैं। बता दें कि इस बैठक को अगामी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
महामंत्री भीखुभाई की अध्यक्षता में एक बैठक हुई
BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बैठक के बाद बताया कि आगामी कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इसमें तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि पटना इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा, BJP की पहली बार संयुक्त मोर्चे की बैठक आयोजित होने जा रही है।