×

Patna Encounter: : पटना में एनकाउंटर ऑपरेशन खत्म, पुलिस ने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ पर अचानक फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Feb 2025 3:36 PM IST (Updated on: 18 Feb 2025 4:52 PM IST)
Bihar News
X

Encounter between police and criminals in Patna

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ पर अचानक फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। विवाद को लेकर ही बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स को तुरंत मौके पर भेजा गया। चार थानों की पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। पुलिस ने अपराधियों को घेरकर आत्मसमर्पण करने की अपील की।

चार लोग हिरासत में

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, चार राउंड फायरिंग हुई है। इस घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। इमारत में मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हम फरार कुछ अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति अब सामान्य है। हम अन्य आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। धर्मेंद्र का कोई पता नहीं चला है।

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

पटना में हुई गोलीबारी की घटना पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। हम कई बार कह चुके हैं कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब दो सौ से ज़्यादा राउंड गोलियां न चलती हों। ऐसा हर दिन होता है। पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है। आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं। पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। वे हिरासत में मर जाते हैं और कोई जवाब नहीं देता। मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story