TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi Bihar Visit: PM मोदी आज बिहार विधानसभा में शताब्दी स्मृति चिन्ह का करेंगे अनावरण, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM Modi Bihar Daura: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे। मंगलवार शाम 5:20 बजे PM मोदी पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे। यहां पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष उनका स्वागत करेंगे।

Network
Report NetworkWritten By aman
Published on: 12 July 2022 12:30 PM IST (Updated on: 12 July 2022 3:10 PM IST)
PM Narendra Modi
X

PM Narendra Modi (image credit social media)

Click the Play button to listen to article

PM Modi Bihar Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार आएंगे। मंगलवार शाम 5:20 बजे PM मोदी पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे। यहां पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद शाम 5.55 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 6 बजे PM विधानसभा पहुंचेंगे। यहां विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह (Centenary Closing Ceremony) में शिरकत करेंगे। यहां वे 1.05 घंटे रहेंगे।

यह पहला मौका होगा, जब देश का कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानमंडल के सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। विधानमंडल में विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शताब्दी स्मृति चिन्ह का अनावरण करेंगे। यह वही स्मृति चिन्ह है, जिसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने रखी थी।

इधर प्रधानमंत्री मोदी के पटना आगमन को देखते हुए आज राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। दोपहर 4 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक आर ब्लॉक से लेकर हार्डिंग रोड तक वाहन नहीं चलेंगे। साथ ही पीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत चाक-चौबंद रहेगी।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बताया कि पीएम मंगलवार शाम 5:20 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के हाथों शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया जाएगा। बता दें कि इसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी। शाम 6 बजे पीएम मोदी शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करेंगे तथा यहां कल्पतरु का पौधा लगाएंगे। बता दें कि, इस उद्यान में 100 औषधीय पौधों हैं। शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा संग्रहालय तथा अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम आरंभ होगा। पीएम मंच से बिहार और बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इसके ठीक बाद यानी 7:05 बजे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम से पहले ये करेंगे संबोधित

बता दें कि, शताब्दी समापन समारोह का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का संबोधन होगा। पीएम सबसे अंत में अपनी बात रखेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा चार और लोगों का संबोधन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के स्वागत संबोधन से होगा। उसके बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) का संबोधन होगा। वैसे ताजा खबर ये है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी से ठीक पहले समारोह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे।

जानें 'शताब्दी स्तंभ' क्यों है खास

बिहार विधानसभा कैम्पस में आज पीएम मोदी 'शताब्दी स्मृति स्तंभ' का लोकार्पण करेंगे। तो चलिए आपको बताएं कि, शताब्दी स्तंभ क्यों है खास? जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है, वहीं इस स्तंभ के जरिए विधानसभा के 100 सालों की विधायी यात्रा तथा गौरवशाली परंपरा को दिखाया गया है। शताब्दी स्तंभ 40 फीट लंबा है। जिस पर 25 फीट तक राजस्थान के जैसलमेर जिले से लाए गए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर 15 फीट का कांस्य का बोधि वृक्ष का प्रतीक निर्मित है। इसमें कुल 318 पत्तियां दिखाई गई है। पत्तियां बिहार विधानसभा के 243 सदस्यों और 75 विधान परिषद सदस्यों के प्रतीक रूप में हैं। इसके 38 डालियां बिहार के 38 जिलों को तथा 9 इतने ही मोटे तने बने हैं, जो प्रमंडल को दर्शाते हैं। अष्टकोणीय स्मृति स्तंभ की चारों दिशाओं में अंजीर की लटकती चार मालाएं हैं। साथ ही, बिहार सरकार के प्रतीक चिह्न के रूप में स्वास्तिक चिह्न भी हैं।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story