Bihar News: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

Bihar News: मृतक की पत्नी ने मुकुल सिंह पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। ये घटना धरहरा थाना क्षेत्र में हुई है।

Jugul Kishor
Published on: 2 Jan 2024 4:39 AM GMT (Updated on: 2 Jan 2024 5:35 AM GMT)
Bihar News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार के मुंगेर जनपद में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर अजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, फायरिंग में प्रापर्टी डीलर का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। ये वारदात धरहरा थानी क्षेत्र में हुई है। मृतक अजीत यादव की पत्नी ने मुकुल सिंह नामक शख्स पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुातबिक ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि इंद्ररूख भलार के मुख्य पथ पर सड़क किनारे दो लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रापर्टी डीलर को मृत घोषित कर दिया है, जबकि उसके दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है।

मृतक व्यक्ति की पहचान अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन के रूप में हुई है, जो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार कृष्णा रोड का रहने वाला था। मृतक अजीत के चेहरे के बांए आंख में गोली मारी गई है। वहीं घायल व्यक्ति शैलेंद्र कुमार शर्मा सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज के रहने वाला है।

प्रापर्टी डीलर दोस्त के यहां गए थे मटन पार्टी करने

प्रापर्टी डीलर अजीत यादव की पत्नी अर्चना कुमारी ने बताया की औडाबगीचा मोहनपुर निवासी मुकुल सिंह और पति एक प्रापर्टी डीलिंग के मामले को लेकर सोमवार को देवघर जाने वाले थे। देवघर जाने से पहले मुकुल सिंह ने पति को फोन कर कहा कि एक जनवरी को घर पर मटन पार्टी करने के बाद देवघर जाएंगे। वहां, पहुंचने के बाद पति के दोस्त शैलेंद्र शर्मा ने सोमवार शाम में मैसेज किया कि आपके पति मटन खाने के बाद बेहोश हो गए हैं और मैं भी होश में नहीं हूं, परिवार के किसी सदस्‍य को भेजिए। इसके बाद हमलोग मुकुल सिंह के घर पहुंचे तो उनसे पूछा कि मेरे पति और उसके दोस्त कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मटन पार्टी कर वे दोनों लोग दो घंटे पहले निकल चुके हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story