×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसा, मवेशी तस्करों की गाड़ी से कुचलकर दो मछली कारोबारियों की मौत, तीन मवेशियों की मौत

Bihar News: पुलिस के अनुसार मछली कारोबारी हरिशंकर महतो और वीरेश महतो सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय गाय और बैल से लदी पीकप ने बाइ को ठोकर मार दी, इसके बाद आगे जाकर पलट गई।

Anant kumar shukla
Published on: 27 Oct 2023 9:06 PM IST (Updated on: 27 Oct 2023 9:25 PM IST)
Road Accident In Bihar
X

Road Accident In Bihar (Photo-Social Media)

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मवेशी तस्करों के वाहन से कुचलकर दो मछली कारोबारियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार मछली कारोबारी हरिशंकर महतो और वीरेश महतो सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी समय गाय और बैल से लदी पीकप ने बाइ को ठोकर मार दी, इसके बाद आगे जाकर पलट गई।

तीन मवेशियों की मौत

इस सड़क दुर्घटना में हरिशंकर महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीरेश महतो अस्पताल में। घटना के बाद पशु तस्कर पिकअप छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले जुटने लगे। तबतक तीन मवेशियों की भी मौत हो चुकी थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मीरगंज-बड़कागांव मार्ग को जाम कर दिया।

मृतकों को मुआवजा, तस्करों पर शख्त कार्रवाई की मांग

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाकर मार्ग से हटाया। लोगों ने मृत कारोबारियों को मुआवजा और घटना को अंजाम देकर फरार पशु तस्करों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने दोनों सवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन मालिक का पता लगा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन पशु तस्करी होती रहती है। लेकिन पुलिस हांथ पे हांथ रखे बैठी रहती है। अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज तस्करों की लापरवाही से दो मछली कारोबारियों को जान गंवानी पड़ी।

स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग

घटना स्थल पर पहुंचे मीरगंज के कार्यपालक अधिकारी अजीत कुमार, हथुआ प्रखंड के सीओ विपिन कुमार सिंह और मीरगंज थाने की पुलिस ने रोड जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शात किया। वहीं, आक्रोशित भीड़ मतक कारोबारियों को मुआवजा देने और तस्करों को गिरफ्तार करने पर अड़े हुए हैं।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story