TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bihar: शुरू हुआ सोशल मीडिया वार, लालू प्रसाद की बेटी और सुशील मोदी ने शाहनवाज हुसैन पर कसा तंज

Bihar Politics : लालू प्रदास यादव की बेटी ने ट्वीट किया कि शाहनवाज हुसैन पर खामोशी इसलिए है कि गोदी मीडिया को इनके खूनी होली, बलात्कार, दंगा जैसे दाग अच्छे लगते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Aug 2022 11:02 AM IST
Rohini Acharya,  Sushil Modi
X

सुशील मोदी- रोहिणी आचार्य (photo: social media )

Click the Play button to listen to article

Bihar Politics: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य एक बाद फिर से BJP पर निशााना साधा है। उन्होंने BJP के पूर्व मंत्री और वरीय नेता सैयद शाहनवाज हुसैन पर तंज कसा है। लालू की बेटी ने ट्वीट किया है कि शाहनवाज हुसैन पर खामोशी इसलिए है कि गोदी मीडिया को इनके खूनी होली, बलात्कार, दंगा जैसे दाग अच्छे लगते हैं।'

रोहिणी ने आगे कहा, 'इतना शातिर है भाजपा के पूर्व उद्योग मंत्री कि नशा की गोली खिलाकर महिला की अस्मत लूटता है। ऐसा है भाजपा का संस्कार।' 'बाबा राम रहीम आसाराम से भी दो कदम आगे निकला... बीजेपी के बलात्कारी पूर्व मंत्री की जो कहानी निकला।' 'भाजपा में ऐसे-ऐसे पापी दुराचारी हैं, अबला की अस्मत लूटकर खुद को बोले हम ब्रह्मचारी हैं।' 'महिला को नशे की गोली खिलाकर लाज लूटा करता था....जंगलराज की दुहाई जो दिया करता था।'

नई सरकार पर लगातार हमला

रोहिणी का ये ट्वीट तब आया जब BJP नई सरकार पर लगातार हमला कर रही थी। BJP ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ उनकी बहन मीसा भारती के पति के शामिल होने के मामले को हल्ला बोल रही है। वहीं इससे पहले राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लगातार ट्वीट कर लगातार नई सरकार पर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखाा कि मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया गया, जो प्वाइंट 315 की दस जिंदा कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे। ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे?

सुशील मोदी ने आगे लिखा कि हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन सवाल है कि क्या कोई भूलवश हवाई यात्रा के बैग में 10 जिंदा कारतूस रख सकता है? उन्होंने कहा कि जब लाइसेंसी रायफल साथ नहीं थी, तब चंद्रशेखर ने इतनी कारतूस क्यों छिपा कर रख ली थी ? पूछताछ में चंद्रशेखर न हथियार का लाइसेंस दिखा पाए।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story