Bihar News: रोहतास में मां-बेटों की लाश मिली; मायके वालों का आरोप ससुराल वालों ने मार डाला

Bihar News: घटना की सूचना मिलते है ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Network
Report Network
Published on: 25 Sep 2022 1:25 PM GMT
Bihar News in Rohtas mothers and sons dead bodies found Mother in law allegation killed by in laws
X

Bihar News in Rohtas mothers and sons dead bodies found Mother in law allegation killed by in laws (Social Media)

Bihar News: सासाराम के काराकट ब्लॉक में एक कमरे से मां और उसके दो बेटों की लाश मिली है। मायके वालों आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने तीनों की जान ले ली। वो लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। इधर घटना की सूचना मिलते है ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि मायके वालों के आरोप पर सास, ससुर एवं पति को गिरफ्तार कर लिया गया है तीनो से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मरने वालों में अर्चना कुमार (30) साल एवं उसके दो बच्चे अर्पिता राज (7) साल एवं रौनक राज (5) साल शामिल थे।। पुलिस ने मामले में मृतका के पति ऋषि राज एवं ससुर मदन एवं सास को हिरासत में लिया है।

मौके पर पहुंचे मृतका के मां-बाप ने बताया कि मृतका उनकी चौथी बेटी है। जिसके ससुराल वालों ने आज सूचना दी कि उनकी बेटी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। कहना था कि बहू ने बच्चों को जहर दे दिया और खुद फांसी लगा लिया। बताया कि सूचना पर आनन-फानन में बिक्रमगंज ये गोड़ारी पहुंचे तो देखा कि बेटी और बच्चों का शव पड़ा था।

मृतका की मां ने अपनी बेटी के सास-ससुर पर आचर््र करने का आरोप लगाया। कहा कि दामाद को सॉफ्ट इंजीनियर बताकर 2012 में शादी कराई गई थी, 10 लाख रुपए दहेज दिए थे। लेकिन सास-ससुर बेटा-बहू को साथ नहीं रहने देता था। चार साल तक बेटा घर नहीं आया। सास ने बहू के सब गहना छीन लिया था, वो बेटी को खाना तक नहीं देती थी। मुतका की मां ने साफ आरोप लगाया कि सास-ससुर ने उसके बेटी की जान ली है। इधर मामले में थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा। बतताया कि मामले में मृतका के पति, सास एवं ससुर को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story