×

Bihar News: हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली की हार से सबक ले कांग्रेस, बिहार चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व से सतर्कता की मांग

Bihar News: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले हमें लगातार तीन राज्यों में चुनावी हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में बिहार चुनाव के लिए अभी से सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है।

Anshuman Tiwari
Published on: 6 March 2025 2:40 PM IST
Bihar News: हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली की हार से सबक ले कांग्रेस, बिहार चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व से सतर्कता की मांग
X

Congress leader Tariq Anwar   (photo: social media ) 

Bihar News: कांग्रेस को पिछले दिनों हुए तीन राज्यों के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में पार्टी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब इस साल पार्टी को बिहार के विधानसभा चुनाव में उतरना है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने मांग की है कि हमें तीन राज्यों में मिली हार से सबक लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के लिए समय से पहले तैयारी करना जरूरी है। यदि राज्य के गठबंधन में किसी भी प्रकार की कमी है तो उसे वक्त रहते दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी हाईकमान को अलर्ट करते हुए कहा कि अब बिहार चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में पार्टी को बिना कोई वक्त गंवाए अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाना चाहिए।

बिहार चुनाव को लेकर सतर्कता जरूरी

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले हमें लगातार तीन राज्यों में चुनावी हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में बिहार चुनाव के लिए अभी से सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य ने कहा कि बिहार में राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन है और ऐसे में यदि राजद के साथ गठबंधन में कोई भी गांठ है तो उसे समय रहते खत्म किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार में हमें जदयू और भाजपा से लड़ाई लड़नी है और वहां कई चीजें तय होने लगी हैं। दोनों दल पहले ही इलेक्शन मोड में चले गए हैं। इसलिए अब कांग्रेस और राजद समेत अन्य दलों को चुनावी तैयारी में वक्त खराब नहीं करना चाहिए। यदि हमने चुनावी तैयारी में विलंब किया तो हमें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा बिहार चुनाव का असर

अनवर ने हरियाणा,महाराष्ट्र और दिल्ली में मिली चुनावी हार का जिक्र करते हुए कहा कि अब बिहार का चुनाव काफी अहम हो गया है। इसका असर सिर्फ बिहार पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ना तय है। ऐसे में कांग्रेस और सहयोगी दलों को पूरी ताकत लगानी चाहिए ताकि बिहार में जदयू और भाजपा को पटखनी दी जा सके।

उन्होंने कहा कि चुनाव से कुछ सप्ताह या दिन पहले एक्टिव होने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए हमें अभी से ही बिहार चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। यदि पार्टी ने चुनावी तैयारी में विलंब किया तो इससे सत्ता पक्ष को हराना मुमकिन नहीं हो सकेगा।

तीन राज्यों में मिली हार से सबक ले नेतृत्व

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हरियाणा,महाराष्ट्र और दिल्ली की चुनावी हार से सबक लेना चाहिए। बिहार में गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाना चाहिए ताकि हमें यह पता लग सके कि आखिर किन सीटों पर पार्टी को चुनाव लड़ना है।

सीट बंटवारे के जरिए ही यह बात पता लग सकेगी कि किन सीटों पर राजद को लड़ना है, कहां से लेफ्ट प्रत्याशी लड़ेंगे और कहां हमें अपने उम्मीदवार उतारने हैं। ऐसा करने पर ही हम पूरी ताकत के साथ चुनावी अखाड़े में उतर सकेंगे। तारिक अनवर ने कहा कि हमें जिनसे लड़ाई लड़नी है,वे आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस और राजद समेत अन्य सभी सहयोगी दलों को अब किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करना चाहिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story