×

Bihar: तेज प्रताप ने 6 साल बाद एक्टिव किया 'धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ', RSS की तर्ज पर DSS...निशाने पर बाबा बागेश्वर धाम

Tej Pratap Yadav News: बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का तेज प्रताप यादव लगातार विरोध कर रहे हैं। तेज प्रताप इन दिनों अपने DSS संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ नजर आ रहे हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 May 2023 4:09 AM IST (Updated on: 12 May 2023 12:05 PM IST)
Bihar: तेज प्रताप ने 6 साल बाद एक्टिव किया धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ, RSS की तर्ज पर DSS...निशाने पर बाबा बागेश्वर धाम
X
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और तेज प्रताप यादव (Social Media)

Tej Pratap Yadav News: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (Dharmnirpeksh Sevak Sangh) या DSS एक बार फिर चर्चा में है। बता दें, ये संगठन नया नहीं है। तेज प्रताप यादव ने 6 साल बाद एक बार फिर इसे एक्टिव जरूर किया है। उसके पीछे उनकी सोची-समझी रणनीति है।

दरअसल, बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham) की बिहार में एंट्री होने वाली है। बाबा बागेश्वर धाम 12 मई को पटना पहुंच रहे हैं। उनके बिहार आगमन को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। तेज प्रताप की हालिया कोशिश को बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 'तेल पिलावन, लाठी घुमावन' से जोड़कर देख रहे हैं।

बाबा बागेश्वर के खिलाफ 'लालू के लाल' की बयानबाजी

बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। लालू प्रसाद के बेटे धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक, देशद्रोही जैसे संबोधन देते रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा था कि, बाबा बागेश्वर के समर्थक रोज उनसे माफी मांगने आ रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर का वो एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे। कार्यक्रम नहीं होने देंगे।

तेज प्रताप- मेरी सेना तैयार है

वहीं, एक वीडियो में तेज प्रताप डीएसएस (DSS) से जुड़े युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में डीएसएस से जुड़े युवा तेज प्रताप का पैर छूकर आशीर्वाद लेते देखे जा सकते हैं। डीएसएस कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। वहीं, बागेश्वर धाम के बाबा पर तेज प्रताप लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कहा, मेरी सेना तैयार है।

RSS की तर्ज पर तेज प्रताप का DSS

इस बीच, लालू के लाल ने अपने 6 साल पुराने संगठन DSS को फिर एक्टिव कर दिया है। इस संगठन के सदस्यों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तर्ज पर वेशभूषा में सड़कों देखा गया। डीएसएस का प्रशिक्षण शिविर खुद तेज प्रताप यादव अपनी देखरेख में चला रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी इसकी बातें हो रही है।

6 साल बाद फिर एक्टिव हुआ संगठन

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का कहना है कि 'धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, तैयारी पूरी है।' DSS से जुड़े लोग बताते हैं, तेज प्रताप अपनी देखरेख में ट्रेनिंग करवा रहे हैं। आपको बता दें, तेज प्रताप यादव ने डीएसएस को वर्ष 2017 में तैयार किया था। उस वक़्त बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। तब सरकार में तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री थे। उस वक्त तेज प्रताप ने मंत्री रहते हुए धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) का गठन किया था। 6 साल बाद तेज प्रताप का ये संगठन फिर एक्टिव हुआ है। DSS कार्यकर्ता आजकल पटना की सड़कों पर मार्च करते नजर आ रहे हैं।

DSS की वेशभूषा सुर्ख़ियों

तेज प्रताप यादव ने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (Dharmnirpeksh Sevak Sangh) का बिहार अध्यक्ष राहुल यादव को बनाया है। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दानिश को किशनगंज का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। DSS का महिला प्रकोष्ठ भी है। जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष विभा देवी हैं। डीएसएस की वेशभूषा भी सुर्ख़ियों में है। DSS कार्यकर्ता हरे रंग की पैंट, सफ़ेद शर्ट के साथ हाथों में लाठी और सिर पर टोपी में नजर आते हैं।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story