×

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर तेजस्वी यादव के सवाल, बगैर विचार-विमर्श के लागू की गई योजना, भाजपा पर साधा निशाना

Agneepath Scheme: तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी भी हालत में देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। साथ ही भाजपा पर सीधा निशाना साधा है।

Rajat Verma
Written By Rajat Verma
Published on: 19 Jun 2022 12:44 PM IST
Tejashwi Yadav
X

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Social media)

Agneepath Scheme: राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता विवश तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav statement) ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस (press conference) आयोजित की, जिसमें उन्होनें सेना भर्ती के लिए हालिया लागू अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना को आरएसएस का छुपा हुआ मुद्दा बताते हुए इसकी जमकर आलोचना की तथा साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि इस योजना का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार द्वारा यह योजना बिना किसी विचार-विमर्श और युवाओं के हित को ध्यान में रखे बगैर लागू की गई है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी भी हालत में देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इस के साथ तेजस्वी ने कहा कि यह योजना सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ मजाक है और एक ओर जहां वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा जोरों-शोरों ओर है वहीं भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत नो रैंक नो पेंशन लागू किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की तुलना तुलना मनरेगा के काम से की है।

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से किए यह अहम सवाल

तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या अग्निवीरों को अन्य जवानों की तरह साल में 90 दिन की छुट्टी मिलेगी? सरकार द्वारा लागू यह नियम सिर्फ सेना के जवानों पर ही लागू होगा अथवा इसे सैन्य अधिकारियों पर भी लागू किया जाएगा?

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर 4 साल बाद युवाओं के भविष्य, 4 साल बाद मिलने वाली रकम पर आयकर लागू करने और अग्निवीरों को कैंटीन की सुविधा से जुड़े कई सवाल दागे। इसके अलावा तेजस्वी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह अपने बच्चों को अन्य क्षेत्रों से निकालकर अग्निवेर बनाएंगे।

सेना के बजट में कटौती कर रही केंद्र सरकार- तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इनके कथित कारोबारियों के साथ संबंधों पर चर्चा की। तेजस्वी यादव ने कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार द्वारा देश के अमीर कारोबारियों का 10 लाख करोड़ से अधिक का ऋण माफ किया गया वहीं दूसरी ओर लगातार सेना के बजट में भारी कटौती भी देखने को मिल रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story