×

लालू परिवार में महाभारत: तेजस्वी की शादी के बाद मचा घमासान, कंस बन गए साधु यादव, खूब सुनाया तेजप्रताप-रोहिणी ने

Tejashwi Yadav Wedding: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की क्रिश्चियन लड़की रशेल से शादी को लेकर परिवार में ही सियासी महाभारत छिड़ गई है। तेजस्वी के मामा ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि अअब वो बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना छोड़ दें।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 11 Dec 2021 7:24 PM IST (Updated on: 11 Dec 2021 7:31 PM IST)
तेजस्वी की शादी पर परिवार में छिड़ी महाभारत, साधु यादव की आपत्ति पर तेजप्रताप और रोहिणी ने दी कंस मामा की संज्ञा
X

तेजस्वी यादव की शादी की तस्वीर (फोटो साभार- ट्विटर) 

Tejashwi Yadav Wedding: बिहार के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की क्रिश्चियन लड़की रशेल से शादी को लेकर परिवार में ही सियासी महाभारत छिड़ गई है। तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) ने इस विवाह पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दूसरी बिरादरी में शादी करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को राजयोग था, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया।

साधु यादव के बयान (Sadhu Yadav Ka Bayan) के बाद तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) और उनकी बहन रोहणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने मामा साधु यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। दोनों भाई-बहन ने साधु यादव को कंस मामा की संज्ञा दे डाली है। तेजप्रताप ने तो साधु मामा को चेतावनी देते हुए अपने ट्वीट में यहां तक कह डाला है कि रुक आवतानी बिहार, मार के गरदा उड़ा देब। बिहार के प्रमुख सियासी परिवार में शुरू हुई इस बयानबाजी का सियासी हलकों से जुड़े लोग खूब मजा ले रहे हैं।

तेजस्वी अब सीएम बनने का सपना छोड़ दें

तेजस्वी के मामा साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव दूसरे नेताओं को भकचोन्हर कहा करते हैं मगर असली भकचोन्हर तो तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की दूसरे धर्म में शादी से परिवार ही नहीं बल्कि पूरा यादव समाज कलंकित हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या तेजस्वी यादव को अपने समाज में कोई ऐसी लड़की नहीं मिली जिससे कि वे विवाह कर सकें। तेजस्वी के मामा ने कहा कि अब उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री (Bihar Ka Mukhyamantri) बनने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए।

साधु यादव ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि 8 वर्ष की उम्र से ही तेजस्वी यादव उस लड़की के साथ रिलेशन में था और पूरे बिहार को ठगने का काम कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने अपने बच्चों को कोई संस्कार नहीं दिया और उनके सारे बच्चे बिगड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को हमने सींच कर बड़ा किया मगर अब सबकुछ बर्दाश्त से बाहर हो चुका है और इसका बिहार में विरोध किया जाएगा।

लालू को सत्ता दिलाने में बिहार के 21 फ़ीसदी यादवों का बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन अब यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को अब जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग छोड़ देनी चाहिए। जब तेजस्वी यादव जाति को मानते ही नहीं हैं तो जातीय जनगणना का मुद्दा क्यों उठा रहे हैं।

तेजप्रताप की तीखी प्रतिक्रिया

साधु यादव के बयान के बाद तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में उन्हें जवाब देते हुए ललकारा है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में साधु यादव का नाम नहीं लिया है मगर उनका इशारा साफ तौर पर उन्हीं की ओर ही है। उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि रुक आवतानी बिहार। मार के गरदा उड़ा देब तोहार। उन्होंने यह भी लिखा कि बूढ़-बुजुर्ग बाड़ त औकात में रहल सीख। पाजामा से बाहर आवल का जरूरत नइखे।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से साधु यादव का पुतला फूंकें जाने की घोषणा की है। उन्होंने अपने मामा साधु यादव को कंस तक बता डाला है। उन्होंने साधु यादव को चुनौती दी है कि अगर मां का दूध पिया है तो मैदान में आकर दो-दो हाथ कर ले।

मामा के बयान पर तेजस्वी की बहन भी भड़कीं

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपने मामा साधु यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें कंस की संज्ञा दी है। उन्होंने साधु यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उन्हें रिश्ता निभाना है तो उन्हें कृष्ण बनना चाहिए। उन्होंने भी साधु यादव का नाम लेने से परहेज करते हुए इशारों में अपनी बात कही है। रोहिणी ने तेज प्रताप के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही है। रोहिणी ने कहा कि उन्होंने यह बात साबित कर दी है कि समाज में आज भी कंस मौजूद हैं। रोहिणी ने कहा कि रिश्ता निभाने के लिए कृष्ण बनना होगा अन्यायी और दुष्ट कंस नहीं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story