×

Tejashwi Yadav Wife Pregnant: लालू यादव जल्द बन रहे दादा, तेजस्वी यादव के परिवार में आ रहा नया मेहमान

Tejashwi Yadav Wife Pregnant: तेजस्वी और राजश्री का विवाह दिसंबर 2021 में हुआ था। दोनों ने लव मैरिज की थी और इस विवाह के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार जुटा था।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 3 Jan 2023 9:24 AM IST
lalu prasad yadav  Tejashwi Yadav  rajshree yadav ,
X

लालू प्रदास के साथ तेजस्वी यादव और बहू राजश्री (फोटो: सोशल मीडिया )

Tejashwi Yadav Wife Pregnant: सिंगापुर में किडनी की बीमारी का इलाज करा रहे राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव जल्द ही दादा बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हालांकि लालू परिवार की ओर से इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है मगर जानकारों के मुताबिक तेजस्वी की पत्नी राजश्री जल्दी ही मां बनने वाली है।

लालू यादव बनने जा रहे दादा

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले हफ्ते में राजश्री को डिलीवरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इन दिनों राजधानी दिल्ली में ही पत्नी के साथ हैं।

Tejashwi Yadav rajshree yadav (photo: social media )

तेजस्वी ने किया था प्रेम विवाह

तेजस्वी और राजश्री का विवाह दिसंबर 2021 में हुआ था। दोनों ने लव मैरिज की थी और इस विवाह के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार जुटा था। हालांकि शुरुआत में लालू परिवार विवाह के लिए तैयार नहीं था मगर बाद में परिवार के रजामंदी से तेजस्वी ने राजश्री के साथ विवाह किया था। विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। राजश्री इन दिनों दिल्ली में अपने घर पर ही हैं और यही के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

कई मामलों में फंसने और अस्वस्थ होने के बाद राजद मुखिया लालू यादव ने बिहार में अपनी राजनीतिक विरासत तेजस्वी यादव को भी सौंप दी है। बिहार में इन दिनों राजद और जदयू के बीच गठबंधन होने के बाद तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। राजद नेताओं की ओर से लगातार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़े जाने की बात कह चुके हैं।

सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं लालू (photo: social media )

सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं लालू

दूसरी ओर राजद मुखिया लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद इन दिनों सिंगापुर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है। हालांकि लालू परिवार पहले रोहिणी के किडनी लेने के लिए तैयार नहीं था मगर रोहिणी की ओर से दबाव डाले जाने के बाद परिवार इसके लिए तैयार हो गया था।

रोहिणी की ओर से उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव की देखरेख में जुटे हुए हैं और माना जा रहा है कि पूरी तरह स्वस्थ होने से बाद ही लालू यादव सिंगापुर से भारत लौटेंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story