×

Bihar News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वालों डेढ़ साल का मासूम भी

Bihar News: मृतका धर्मशिला मां और मासूम बेटे के साथ अस्पताल के लिए निकली थी। उसे ट्रेन पकड़ना था। नवगछिया और खरीक स्टेशन के बीच तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। अचानक सामने से ट्रेन आ गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 July 2022 5:02 PM IST
three members of the same family died after being hit by train on naugachia barauni railway line
X

 प्रतीकात्मक चित्र 

Bihar News : भागलपुर जिले (Bhagalpur District) के नवगछिया (Naugachhia) में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटी और डेढ़ साल का मासूम शामिल है। घटना नवगछिया-बरौनी रेलखंड (Naugachia-Barauni Railway Line) पर हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। आगे की कार्रवाई जारी है।

मृतका इलाज करवाने गई थी

मरने वालों की पहचान नवगछिया थाना (Naugachia Thana) क्षेत्र के मदनपुर निवासी रेखा देवी (Rekha Devi), उनकी बेटी धर्मशिला देवी (Dharamshila Devi) और नाती राजवीर (डेढ़ साल) के रूप में हुई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरवालों का कहना है कि धर्मशिला 3 दिन पहले अपने ससुराल (रूपौली, पूर्णिया) से मायके (नवगछिया) अपने बेटे के साथ आई थी। उसे पेट में पथरी की शिकायत थी। जिसका इलाज कराने वो आई थी।

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

मृतका के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को धर्मशिला अपनी मां और मासूम बेटे के साथ अस्पताल के लिए निकली थी। उसे ट्रेन पकड़ना था। नवगछिया और खरीक स्टेशन के बीच तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। अचानक सामने से ट्रेन आ गई। तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story