×

सिरफिरे की हरकतः पटना में दिनदहाड़े शख्स ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

Triple Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 28 April 2022 6:11 PM IST
Triple Murder In Patna
X

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- न्यूजट्रैक)    

Triple Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने दिनदहाड़े अपनी बेटी और पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। बताया जा रहा है कि पति पत्नी तलाकशुदा थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वारदात राजधानी के पॉश इलाके गर्दनीबाग थाना के तहत पुलिस कॉलोनी के ए ब्लॉक में गुरूवार दोपहर की है।

शख्स ने सबसे पहले बेटी के सिर पर पिस्टल रखकर गोली मारी, फिर पत्नी को भी इसी तरह मारा। अंत में खुद की कनपटी पर पिस्टल रख ट्रिगर दबा दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दशहत कायम हो गया है। पुलिस-प्रशासन भी पटना के पॉश इलाके में हुए इस ट्रिपल मर्डर से दंग है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjeet Singh Dhillon) घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम राजीव कुमार था और वह बेरोजगार था। उसकी पहली पत्नी के मौत के बाद उसने अपनी साली प्रियंका भारती से दूसरी शादी रचाई थी। राजीव को पहली पत्नी से एक बेटी भी थी, जिसका नाम सारा उर्फ संस्कृति भारती था। बाद में राजीव और प्रियंका के बीच भी तलाक हो गया था। प्रियंका ने भी दूसरी शादी रचा ली थी। बताया जा रहा है कि वो सचिवालय में नौकरी करती थी। प्रियंका के साथ राजीव की बेटी भी रहती थी। बताया गया कि राजीव उसे अपने साथ बेगूसराय में रखना चाहता था, लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद था। हत्या के पीछे इसे ही कारण बताया जा रहा है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो राजीव पहले से ही लोडेड पिस्टल लेकर आय़ा था और घात लगाकर अपनी बेटी और पत्नी का इंतजार कर रहा था। बता दें कि घटना जिस इलाके में हुई है वहां कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों का घर है। यही वजह है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस – प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story