×

Vigilance Raid At Patna: 12 घंटे तक चली रेड, फ्लैट, लग्जरी गाडियां समेत कई प्रॉपर्टी के मिले सबूत

बिहार सरकार के निलंबित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की गई। करीब 12 घंटे की छापेमारी में कई खुलासे हुए...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 2 Sept 2021 9:18 AM IST (Updated on: 2 Sept 2021 9:21 AM IST)
Vigilance Raid At Patna
X

निलंबित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के घर छापेमारी (social media)

बिहार में धन कुबेर अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके पटना स्थित फ्लैट पर स्पेशल विजिलेंस की जांच की गई है। जांच के दौरान कई खुलासे हुए। 12 घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी में निलंबित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के पटना के रुकनपुरा स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में अकूत संपत्ति के कई सबूत मिले हैं।

टीम को मिले कई सबूत

  • हाजीपुर नगर परिषद के निलंबित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के पटना में रुकनपुरा स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की, जिसमें अकूत संपत्ति के कई सबूत मिले हैं।
  • अनुभूति श्रीवास्तव ने पटना में दूसरा फ्लैट भी ले रखा है। इसके अलावा उनका तीसरा फ्लेट इंदौर में भी है। इन दोनों फ्लैट से संबंधित एग्रीमेंट के सबूत विजिलेंस टीम को मिले हैं।
  • अनुभूति श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी और बच्चे के नाम से इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड की भी कई पॉलिसी ले रखी है।
  • कार्यपालक पदाधिकारी 15 लाख रुपए से अधिक का प्रीमियम हर साल जमा करते हैं।
  • निलंबित कार्यपालक पदाधिकारी के पास इनोवा, अर्टिगा जैसी लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं।
  • स्पेशल विजिलेंस की टीम को फिक्स डिपोजिट, LIC रियल स्टेट समेत कई जगहों पर निवेश करने के डिटेल भी मिले हैं।
  • कार्यपालक पदाधिकारी के पास से जो संपत्ति मिली है उसमें से कई के डिटेल सरकार के पास जमा रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है।
  • कार्यपालक पदाधिकारी के आवास से कैश भी मिले हैं. हालांकि, बरामद रकम को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।
  • कई बार महंगी टिकट लेकर अनुभूति श्रीवास्तव फ्लाइट से सफर भी कर चुके हैं।
  • स्पेशल विजिलेंस यूनिट के मुताबिक, अनुभूति श्रीवास्तव के कई आपत्तिजनक कागजात भी छापेमारी के दौरान बरामद किए गए है।
  • मॉरीशस की यात्रा पर भी गए हैं, जिसका सबूत विजिलेंस की टीम को मिला है।

स्पेशल विजिलेंस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था

बता दें की DSP के नेतृत्व में 10 अधिकारियों की टीम ने बुधवार को उनके आवास पर 7 बजे से छापेमारी शुरू की थी। करीब 12 घंटे से अधिक समय तक यह छापेमारी चली। 18 अगस्त को हाजीपुर नगर परिषद के पदाधिकारी के पद पर तैनात अनुभूति श्रीवास्तव को निलंबित किया गया था। इसके बाद पटना के स्पेशल विजिलेंस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बता दें की हाजीपुर से पहले अनुभूति श्रीवास्तव की पोस्टिंग भभुआ में थी। भभुआ नगर परिषद में भी उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story