TRENDING TAGS :
ससुराल वालों के सामने भाई ने भर दी बहन की मांग, कुछ दिन पहले हुई थी लड़की की शादी
भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा ।
भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा । यहा भाई बहन के पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया गया । ये मामला तब का है जब एक भाई अपनी शादीशुदा बहन से मिलने उसके ससुराल आया हुआ था । जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि ससुरालवालों ने दोनों भाई बहन की शादी करा दी ।
दरअसल, इस लड़की की शादी 17 मई को गई थी। जिसके बाद वो अपने पति के घर उसके गांव आ गई । जिसके बाद उसका भाई अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल आया । बहन ने भी भाई की खूब खातिरदारी की, बातचीत करते करते अचानक बहन ने कमरा अंदर से बंद लार लिया । ससुरालवालों को ये बात कुछ ठीक नहीं लगी तो उन्होंने चोरी छिप्पे देखा, उस दोनों को देखते ही सभी के होश उड़ गए । दोनों आपत्तिजान स्थिति में पाए गए थे । इस दौरान लड़की के ससुराल वालों ने ये दृश अपने फोन में कैद कर लिया ।
फोटो और वीडियो बनाने के बाद ससुरालवालों ने दोनों से कई सवाल किए । लेकिन उनके सवालों का एक भी जवाब ना दे सके । मामला बिगड़ता देख लड़की ने मायके जाने की जिद की जिसपर ससुराल वाले भड़के । गुस्साए ससुरालवालों ने लड़के के सामने ऐसा शर्त रखा जिसे सुन उसके होश उड़ गए । उन्होंने शर्त रखी कि जब तक उसका भाई लड़की की मांग में सिन्दूर नहीं भरता तब तक वो दोनों कही नहीं जा सकते । इस बात से दोनों काफी परेशान हुए लेकिन उसके बाद भाई ने लड़की की मांग में सिन्दूर भर दिया ।
वीडियो हुआ वायरल
लेकिन बात यही खत्म नहीं हुई । दोनों को धमकी दी गई कि अगर दोनों ने शादी नहीं की तो उनके द्वारा लिए गए वीडियो और तस्वीर वायरल कर दिए जाएंगे और सबके सामने इसे दिखाया जाएगा । इसके बाद लड़का लड़की को लेकर घर चला गया । घरवालों ने लड़की से यू बेवजह घर आने का कारण पूछा लेकिन लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया । हालांकि, दोनों का वीडियो इस मामले के बाद वायरल हो गया । खबरों की माने तो इस वीडियो को लड़की के ससुराल वालों ने वायरल किया था ।