TRENDING TAGS :
Weather Update: बिहार के इन 20 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में 20 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
पटना : मौसम विभाग (weather department) ने बिहार (bihar) में अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि बिहार में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार के 20 जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह अलर्ट आज 11 : 30 के लिए जारी किया गया है। तेज आंधी, बारिश होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि बिहार के 20 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई रही है। इन जिलों में तेज बारिश पटना, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर , समस्तीपुर, सारण, दरभंगा, शिवान, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, पश्चिम चम्पारण जैसे कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश, तूफान आने की सम्भावना जताई है। आपको बता दें कि बेतिया में 4 बजे मूसलाधार बारिश हुई है। तेज बारिश, तूफान आने से यहां के मौसम में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि तूफान आने से यहां के बिजली के पोल गिर चुके हैं। कई इलाकों में तो आंधी, बारिश आने से बिजली कटी हुई है। लोगों को बिजली न आने से पानी की दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है।