×

Keshav Dutta Death : दो बार के ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त का निधन, आर्मी फंड को दान दे दिया था मेडल

1948 में आजाद भारत के रूप में लंदन ओलंपिक में गोल्‍ड जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रहे केशव ने भारत चीन युद्ध के बाद इस मेडल को आर्मी फंड को दान में दे दिया थाI

Sushil Shukla
Published By Sushil Shukla
Published on: 7 July 2021 12:11 PM IST
Keshav Dutta Death : दो बार के ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त का निधन, आर्मी फंड को दान दे दिया था मेडल
X

दो बार के ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त व्हील चेयर पर (फोटो साभार सोशल मीडिया)

दो बार के ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केशव दत्त का बुधवार को निधन हो गया I वह 95 साल के थेI 1948 में आजाद भारत के रूप में लंदन ओलंपिक में गोल्‍ड जीतने वाली टीम का हिस्‍सा रहे केशव ने भारत चीन युद्ध के बाद इस मेडल को आर्मी फंड को दान में दे दिया थाI केशव ने आजादी के बाद भारत को 1948 और 1952 ओलंपिक गोल्‍ड दिलाने में अहम योगदान दिया थाI

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि हॉकी की दुनिया ने असल एक सच्‍चा लीजेंड खो दियाI केशव दत्‍त के जाने पर दुखI वह 1948 और 1952 में दो बार ओलंपिक गोल्‍ड जीतने वाले खिलाड़ी थेI भारत और बंगाल के चैंपियनI

आजादी के बाद अंग्रेजों को उनकी ही सरजमीं पर चटाई थी धूल

भारत ने 1948 में आजाद भारत के रूप में ओलंपिक का पहला गोल्‍ड मेडल जीता थाI 15 अगस्‍त 1947 को भारत आजाद हुआ था और 12 अगस्‍त 1948 को आजाद भारत की टीम ने अंग्रेजों को उनकी ही सरजमीं पर वेम्‍बले स्‍टेडियम में 4-0 से करारी शिकस्‍त देकर ओलंपिक गोल्‍ड अपने नाम किया थाI बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों के दो दिग्‍गजों के जाने से फैंस शोक में हैंI पहले बुधवार की सबुह दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब दिग्‍गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी केशव के निधन की खबर आ गईI

Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story