×

2000 Note Exchange Date: RBI ने बढ़ाई 2000 नोट बदलने की डेडलाइन, 30 सितंबर से बढ़ा कर किया यह तारीख

2000 Note Exchange Date: आरबीआई के बयान के अनुसार, जबकि बैंक शाखाओं में जमा या विनिमय अब 7 अक्टूबर के बाद बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने इस पिछली मई को 2000 नोटों को बाजार से सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी।

Viren Singh
Published on: 1 Oct 2023 7:13 AM IST (Updated on: 1 Oct 2023 7:13 AM IST)
2000 Note Exchange Date Increase 7 October 2023
X

 2000 Note Exchange Date Increase 7 October 2023

2000 Note Exchange Date: केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये नोट बदलने या फिर जमा करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। जिन लोगों ने अभी तक अपने 2000 रुपये नोट बैंक में जमा या फिर एक्सचेंज नहीं किये हैं, उनको अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है,क्योंकि इसकी आखिरी डेट को अब आगे बढ़ा दिया है। RBI ने देश में दो हजार रुपये के नोट बदलने या फिर जमा करने की समय सीमा को बढ़कर अब 7 अक्टूबर, 2023 कर दिया है। लोगों को यह राहत ऐन वक्त पर दी गई है, जब नोट बदलने की लास्ट डेट आज खत्म हो रही थी। इससे पहले बैंक में 2000 रुपये नोट बदलने की आखिरी डेट आज यानी 30 सितंबर थी।

7 अक्टूबर हुई नोट बदले या फिर जमा करने समय सीमा

इसकी घोषणा आरबीआई ने शनिवार को शाम 5 बजे की। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि चूंकि निकासी प्रक्रिया के लिए निर्दिष्ट अवधि समाप्त हो गई है और एक समीक्षा के आधार पर 2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा या विनिमय करने की वर्तमान व्यवस्था को 07 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आरबीआई के बयान के अनुसार, जबकि बैंक शाखाओं में जमा या विनिमय अब 7 अक्टूबर के बाद बंद कर दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने इस पिछली मई को 2000 नोटों को बाजार से सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी।

कहां जमा या बदल सकते हैं नोट

आरबीआई ने कहा था कि 2,000 रुपये की करेंसी नोट 30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे। हालांकि, इन्हें लेनदेन के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। फिलहाल अब इसकी लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है और यह बढ़ी डेट तक वैध रहेंगे। एक गैर-खाताधारक भी किसी भी बैंक शाखा में एक समय में 20,000 रुपए की सीमा तक बैंक नोट बदल सकता है।

2,000 के नोट कैसे बदलें?

मिली जानकारी के मुताबिक, व्यक्तियों को आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा है। इसके अलावा कोई भी किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, चूंकि ये नोट वैध मुद्रा हैं, इसलिए विनिमय अनुरोध पर्ची या आईडी प्रमाण की आवश्यकता के बिना किया जाना चाहिए। हालांकि, कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एक अलग दृष्टिकोण लागू किया है। इसलिए सुचारू लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्रा का आदान-प्रदान करते समय एक आईडी प्रूफ रखना उचित है।

अभी तक 93 फीसदी नोट बैंक में जमा

इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने घोषणा की कि मई में केंद्रीय बैंक द्वारा उच्च मूल्य वाले नोट को प्रचलन से वापस लेने के फैसले के बाद से 2,000 रुपये के लगभग 93% बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। आरबीआई के मुताबिक, 31 अगस्त 2023 तक बैंकों के पास 2000 नोट का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुका है। 31 अगस्त को 0.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के केवल 2,000 रुपये के नोट बाजार में चलन में थे। अभी मार्केट में 0.24 लाख करोड़ के नोट बचे हुए हैं, ऐसा अनुमान है कि बढ़ी तारीख के बाद यह बचा हुआ पैसा जमा हो सकता है। बैंकों के मुताबिक, करीब 87 फीसदी 2 हजार रुपये के नोट बैंक में जमा हो गए हैं। वहीं, 13 प्रतिशत नोटों को अन्य वैल्यू के नोट साथ एक्सचेंज किया गया है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story