×

GST collection: 2024 मोदी सरकार के लिए शुभ...लगातार 10वीं बार बढ़ा जीएसटी कलेक्शन, दिसंबर में इतना भरा खजाना

GST collection: सरकार का मासिक संग्रह भले ही दिसंबर माह में लगातार 10वीं बार 1.50 लाख करोड़ के ऊपर गया हो, लेकिन दिसंबर महीने के संग्रह में बीते नवंबर माह की तुलना में कुछ गिरावट देखने को मिली है।

Viren Singh
Published on: 1 Jan 2024 12:42 PM GMT (Updated on: 1 Jan 2024 12:42 PM GMT)
GST collection
X

GST collection (सोशल मीडिया) 

GST collection: केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने नए साल के पहले दिन दिसंबर माह के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नव वर्ष का पहला दिन मोदी सरकार के लिए शुभ साबित हुआ है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से दिसंबर, 2023 के बीच जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी उछलकर 14.97 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रहा था। यह लगातार 10 वृद्धि है।

दिसंबर में 2 फीसदी लुढ़का कलेक्शन

वित्त मंत्रालय ने 1 जनवरी को दिसंबर, 2023 में प्राप्त हुए जीएसटी कलेक्शन के डेटा की घोषणा की। सरकार का मासिक संग्रह भले ही दिसंबर माह में लगातार 10वीं बार 1.50 लाख करोड़ के ऊपर गया हो, लेकिन दिसंबर महीने के संग्रह में बीते नवंबर माह की तुलना में कुछ गिरावट देखने को मिली है। सरकार को दिसंबर में जीएसटी संग्रह में 2 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है और यह गिरकर 1.65 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि इससे पहले बीते महीने नवंबर में सरकार को जीएसटी से 1.66 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। सबसे हालिया जीएसटी डेटा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए औसत मासिक संग्रह को 1.66 लाख करोड़ रुपए रहा है।

मासिक जीएसटी संग्रह ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि का रहा पर रहा है। 2017-18 में अपने उद्घाटन वर्ष में संग्रह औसतन प्रति माह 1 लाख करोड़ रुपए से कम था। हालांकि, 2020-21 में महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बाद इसमें तेजी से वृद्धि हुई और वित्तीय वर्ष 2022-23 तक संग्रह औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये प्रति माह तक पहुंच गया था।

बढ़ा सालाना जीएसटी कलेक्शन

एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान, सकल जीएसटी संग्रह में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई। साल 2023-24 में सरकार को कुल 14.97 लाख करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ। हालांकि पिछले वर्ष की समान अवधि यह 13.40 लाख करोड़ रुपये पर था। इस साल पहले 9 महीने की अवधि में औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह ₹1.66 लाख करोड़ है, जो वित्त वर्ष 23 की इसी अवधि में दर्ज किए गए 1.49 लाख करोड़ रुपये के औसत की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

सरकार को यहां-यहां से मिला पैसा

मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर में सरकार को केंद्रीय जीएसटी से 30,443 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी की राशि 37,935 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 84,255 करोड़ रुपए और उपकर से 12,249 करोड़ रुपये प्राप्त किया। इसके अलावा सरकार ने एकीकृत जीएसटी पूल से केंद्रीय जीएसटी को 40,057 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी को 33,652 करोड़ रुपये आवंटित किए। नतीजतन, निपटान के बाद, महीने का कुल राजस्व केंद्र के लिए 70,501 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के लिए 71,587 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

साल में 12 फीसदी वृद्धि का लगाया था अनुमान

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट के अनुसार, केंद्र सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपने जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान था।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story