×

CEA Claim: केंद्रीय कर्मचारियों के पास आखिरी मौका, 31 मार्च तक निपटा लें यह काम

7th Pay Commission News: पिछले साल ही कोविड-19 महामारी की वजह से बाल शिक्षा अलॉउंस (CEA) क्लेम को सेल्फ सर्टिफाइड कर दिया गया था।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 24 March 2022 12:09 PM IST
CEA Claim: केंद्रीय कर्मचारियों के पास आखिरी मौक, 31 मार्च तक निपटा लें यह काम
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। सरकार की तरफ से आपको कई तरह के भत्ते मिलते हैं, इनमें से एक बाल शिक्षा भत्ता (Children Education Allowance-CEA) भी शामिल है, जिसे क्लेम करने के लिए आपके पास बेहद कम दिन ही बचे हैं। अगर आप भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 में चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम नहीं कर पाए थे तो 31 मार्च 2022 तक बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के भत्ते की रकम क्लेम कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल ही कोविड-19 महामारी की वजह से बाल शिक्षा अलॉउंस (CEA) क्लेम को सेल्फ सर्टिफाइड कर दिया गया था। इसे लेकर ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी किया गया था। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली थी।

कितना मिलता है चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस?

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को प्रति महीने दो बच्चों के लिए चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस के तौर पर 4500 रुपये मिलता है। जो कि एक बच्चे के लिए 2250 रुपये है। लेकिन कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे, जिस वजह से शिक्षा भत्ते के लिए क्लेम नहीं हो सका। लेकिन अब कर्मचारियों के पास इस अलाउंस को क्लेम करने के लिए आखिरी मौका दे रही है। ऐसे में अगर आपने भी मार्च 2020 से मार्च 2021 के लिए क्लेम नहीं किया है तो 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story