×

अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथारिटी, रिलायंस रिटेल में करेगी 5,512.5 करोड़ का निवेश

भारतीय कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। हाल के दिनों में कंपनी में और भी वैश्विक निवेशकों ने शेयर-पूंजी लगाई है। इस निवेश के जरिये रिलायंस रिटले वेंचर्स लिमिटेड का धन- पूर्व इक्विटी मूल्य 4.285 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

Newstrack
Published on: 7 Oct 2020 1:23 PM IST
अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथारिटी, रिलायंस रिटेल में करेगी 5,512.5 करोड़ का निवेश
X
Abu Dhabi Investment Authority to invest 5,512.5 crore in Reliance Retail

नयी दिल्ली। अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (अदिया), रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये 5,512.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भारतीय कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। हाल के दिनों में कंपनी में और भी वैश्विक निवेशकों ने शेयर-पूंजी लगाई है।

इस निवेश के जरिये रिलायंस रिटले वेंचर्स लिमिटेड का धन- पूर्व इक्विटी मूल्य 4.285 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस निवेश के साथ ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने दुनिया के अग्रणी निवेशकों से 37,710 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।

इन निवेशकों में सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडाला, जीआईसी, टीपीजी और अदिया शामिल हैं।

यह निवेश चार सप्ताह से भी कम समय में जुटाया गया है।’’



Newstrack

Newstrack

Next Story