TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Adani Group Share: बजट डे पर अडानी ग्रुप के शेयरों में हाहाकार… शेयर 25 फीसदी तक टूटे, कईयों में लगे लोअर सर्किट

Adani Group Share: सबसे बुरा हाल अडानी एंटरप्राइजेज हुआ है। यह 25 फीसदी से अधिक गिरावट पर बंद हुए है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 1 Feb 2023 5:48 PM IST
Adani Group Share
X

Adani Group Share (सोशल मीडिया)

Adani Group Share: लगातार पांचवें दिन अडानी ग्रुप के स्टॉक गिरकर बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज का FPO पूरी तरह भरने के बाद भी ग्रुप को अच्छा सेंटीमेंट नहीं देखा और बिकवाली का दौर जारी रखा है। बुधवार को शेयर बाजार के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में 27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ग्रुप के कुछ शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। सबसे बुरा हाल अडानी एंटरप्राइजेज हुआ है। यह 25 फीसदी से अधिक गिरावट पर बंद हुए है। तो आईये जानते हैं, अडानी ग्रुप में शामिल अन्य कंपनियों के शेयरों की आज की स्थिति थी।

लगातार पांच दिन टूटे शेयर, कई में लगा लोअर सर्किट

तो आईये जानते हैं कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के स्टाकों की क्या स्थिति है। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों की स्थिति खराब हो गई है। बीते दोनों हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में गौतम अडानी के ग्रुप पर शेयरों में शार्ट सेलिंग और कंपनी के खातों में हेराफेरी का आरोप लगया है। इन आरोपों के बाद ग्रुप के शेयर लगातार गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

अडानी गैस

अडानी टोटल गैस लिमिटेड कंपनी बुधवार को सुबह 9.22 बजे 10 फीसदी की गिरावट के साथ 210.80 रुपये पर था। गैस के स्टॉक में आज 210.80 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई। हालांकि शाम को गैस 10 फीसदी के लोअर सर्किट या 211.25 रुपये के नुकसान के साथ 1901.65 पर बंद हुआ।

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी समूह की ग्रीन एनर्जी कंपनी बुधवार को सुबह 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 1207.05 रुपये पर था। इसमें आज प्रति शेयर 24.00 रुपये की गिरावट आई। वहीं, शाम के वक्त ग्रीन 5.78 फीसदी या 70.70 रुपये टूटकर 1153.35 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड

समूह के ट्रांसमिशन लिमिटेड में आज 1.35 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहे थे। जिसके बाद ट्रांसमिशन के प्रति शेयर मूल्य 1750.00 पर हो गया है। इसमें प्रति शेयर 24.00 रुपये की गिरावट आई है। शाम के वक्त ट्रांसमिशन 28.45 फीसदी या 846.30 रुपये के नुकसान के साथ 2128.70 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी पावर

समूह के पावर में बुधवार को बाजार में 4.98 फीसदी की गिरावट रहे। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर की वैल्यू 212.65 रुपये प्रति शेयर रह गई है। प्रति शेयर आज इसमें 11.15 रुपये कम हुए हैं। कारोबार में पावर की हालत यह हो गई कि शाम के वक्त लोअर सर्किट लग गया और यह 4.98 फीसदी या 11.15 रुपये गिरकर 212.75 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी विल्मर

अडानी की विल्मर कंपनी के स्टॉक बाजार में बुधवार को 4.98 फीसदी की बढ़त पर रहे। जिसके बाद कंपनी के स्टॉक की कीमत बाजार में 475.80 रुपये रह गई । हालांकि शाम के वक्त विल्मर में लोअर सर्किट लग गया है। यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 443.60 रुपये पर बंद हुआ।

एनडीटीवी

अडानी समूह में शामिल हुई मीडिया कंपनी New Delhi Television Ltd) एनडीटीवी) के स्टॉक बुधवार को भी गिरावट पर कारोबार करते दिखाई दिए। सुबह स्टॉक में 0.14 फीसदी की गिरावट रही। 247.75 रुपये पर हो गया है। कंपनी के शेयर का मूल्य बाजार में 247.75 रुपये रह गया । शाम के वक्त इसमें गिरावट में बढ़ोतरी हुई और 5 फीसदी गिरकर 235 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में बुधवार को गिरावट आई। सुबह इसमें 1.64 फीसदी की गिराटव आई और यह 2950.00 रुपये पर कारोबार किया। लेकिन शाम के वक्त एंटरप्राइजेज का शेयर आज 28.45 फीसदी या 846.30 रुपये के नुकसान के साथ 2128.70 रुपये पर बंद हुआ है।

अडानी पोर्ट्स

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड बुधवार को गिरावट पर बंद हुए। शाम के वक्त इसमें जबरदस्त गिरावट आई। यह शेयर 19.69 फीसदी या 120.65 रुपये गिरकर 492.15 रुपये पर बंद हुआ।

सीमेंट कंपनी का कारोबार

वहीं, ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के शेयर बुधवार को गिरावट पर रहे है। इससे पहले मंगलवार को इसमें तेजी रही थी। बुधवार की सुबह एसीसी लिमिटेड 2.29 फीसदी टूटकर 1923.25 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, अंबुजा 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 396.95 रुपये पर कारोबार करते दिखाई दिये। अगर बात शाम की करें तो एसीसी 5.60 फीसदी गिरकर 1,858 रुपये पर बंद हुआ,जबकि अंबुजा 16.50 फीसदी गिरकर 335 रुपये पर बंदु हुआ।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story