TRENDING TAGS :
Adani Group: अदाणी समूह की ‘मेक इन इंडिया’ पहल, शुरू करेगा देश का सबसे बड़ा ‘स्किल एंड एम्प्लॉय’ कार्यक्रम
Adani Group News: सिंगापुर के आईटीई एजुकेशन सर्विसेज के साथ साझेदारी से बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी स्किल एकेडमी। इंडस्ट्री के लिए तैयार प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए अदाणी समूह ने किया 2,000 करोड़ रुपए का दान।
Adani Group Will Start the Country Largest Skill and Employ Program
Adani Group News: अहमदाबाद। अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने "सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है" की भावना के अनुरूप देश के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का सबसे बड़ा प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। इस काम के लिए अदाणी समूह ने सिंगापुर के आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, हाई-टेक, प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे क्षेत्रों के लिए एक स्किल्ड टैलेंट पूल तैयार करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए, अदाणी समूह लगभग 2,000 करोड़ रुपए का दान देकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक्सीलेंस हब स्थापित करेगा। इन्हें अदाणी ग्लोबल स्किल्स एकेडमी के रुप में जाना जाएगा। यहां टेक्निकल और वोकेशनल एजुकेशन बैकग्राउंड के युवाओं को इंडस्ट्री की मांग और उनके करियर की जरुरत के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। कोर्स पूरा करने के बाद, छात्रों को अदाणी समूह और अन्य इंडस्ट्री में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रशिक्षित युवा पहले ही दिन से इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार हों और उनकी स्किल्स वैश्विक मानकों के अनुरूप हों।
मुंद्रा में बनेगा सबसे बड़ा स्किल सेंटर
इस प्रोग्राम के पहले चरण में, टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए गुजरात के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। यहां हर साल 25,000 से अधिक छात्रों को इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर की विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। चयनित छात्र आईटीआई या पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा या व्यावसायिक और तकनीकी योग्यता प्राप्त युवा होंगे, जिन्हें इंटेंसिव बूटकैम्प के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अदाणी ग्लोबल स्किल्स एकेडमी दुनिया की सबसे बड़ी स्किल अकादमी होगी, जहां छात्रों को इनोवेशन सेंटर्स, एआई आधारित सिमुलेटर्स और मिक्स्ड रियलिटी तकनीक के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग पूरी तरह से आवासीय सुविधा के सहित उपलब्ध होगी, जहां छात्र और शिक्षक साथ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
सिंगापुर का संस्थान करेगा साझेदारी
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अदाणी समूह ने आईटीईईएस सिंगापुर के साथ साझेदारी की है। आईटीईईएस सिंगापुर एक अग्रणी संस्थान है, जो करियर ओरिएंटेड टेक्निकल और वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान करता है और राष्ट्रीय स्तर के व्यावसायिक कौशल मानकों को विकसित करने में आगे है।
अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के सीईओ श्री रॉबिन भौमिक ने कहा, "यह साझेदारी हमारे समूह की हाई-लेवल टेक्निकल टैलेंट विकसित करने की पहल के लिए महत्वपूर्ण है और हमारे संपूर्ण पोर्टफोलियो में 'मेक इन इंडिया' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। अकादमिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सर्टिफिकेशन आधारित लर्निंग, स्टूडेंट-टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम और लीडरशिप डेवलपमेंट में सहभागिता के साथ, यह साझेदारी इंडस्ट्री के लिए व्यावहारिक शिक्षा का सर्वोत्तम रूप स्थापित करेगी और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देकर 'विकसित भारत' के निर्माण में सहायक होगी।"
आईटीईईएस, सिंगापुर के सीईओ श्री सुरेश नटराजन ने कहा, "अदाणी समूह के साथ सहयोग करके हम अपने स्किल एजुकेशन और प्रशिक्षण में विशेषज्ञता को साझा करने के लिए उत्साहित हैं। इस साझेदारी के माध्यम से हम स्किल डेवलपमेंट को बेहतर करने और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
बीते वर्षों में, आईटीईईएस सिंगापुर ने तकनीकी शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 2011 में सिंगापुर क्वालिटी अवार्ड भी शामिल है। यह पुरस्कार जीतने वाला यह पहला शिक्षा संस्थान है।