TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Milk Rate Increase: चुनाव खत्म अब महंगाई से दो दो हाथ की बारी, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Milk Rate Increase: मदर डेयरी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसी प्रकार अमूल ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। अमूल ने 3 रुपये लीटर का इजाफा किया है। दोनों की नई दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं। देश भर में टोल भी महंगा हो गया है।

Viren Singh
Published on: 3 Jun 2024 1:12 PM IST (Updated on: 3 Jun 2024 1:42 PM IST)
Milk Rate Increase
X

Milk Rate Increase (सोशल मीडिया) 

Milk Rate Increase: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही देश की जनता को महंगाई से दो-दो हाथ करने का समय आ गया है। जून का पहला सोमवार जनता के लिए महंगाई का ट्रिपल डोज लेकर आया है। बीते रविवार को देश की सबसे बड़ी दूध उत्पादन कंपनी अमूल इंडिया ने अपने सभी दूध पैकेटों की दामों में इजाफा किया था, जिसकी नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। सोमवार को NHAI ने भी टोल दरों में 5 फीसदी की वृद्धि कर दी है तो अब दूध उत्पादन की देश में दूसरी बढ़ी कंपनी मदर डेयरी ने भी अपने दूध पैकेटों कों दाम बढ़ा दिया हैं। कंपनी ने सारे दूध पैकटों में 2 रुपए प्रतिलीटर का इजाफा किया है।

2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा, नई दरें आज से लागू

मदर डेयरी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि कंपनी के सभी दूध के पैकटों में की गई है। दाम वृद्धि पर मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा कि एक साल से ज्यादा समय से उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि देखने को मिली है। ऐसे में उत्पादन लागत की भरपाई के लिए कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा गया है। 3 जून से सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है। कीमतों में वृद्धि के बाद मदर डेयरी के ग्राहकों को अब प्रति आने वाले दूध पर अधिका दाम खर्च करने होंगे।

मयर डेयरी के नए रेट

दूध के दामों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध का दाम 68 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। इससे पहले यह 66 रुपये पर था। टोकन दूध 56 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले यह 54 रुपए प्रतिलीटर था। टोकन दूध का दाम 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये हो गया है। इसी तरह कंपनी के भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमश: 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जो कि इससे पहले यह 66 और 70 रुपये थीं। इसके अलावा टोन्ड मिल्क 56 रुपये और डबल-टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

अमूल ने भी बढ़ाए दाम, देश में टोल भी हुआ महंगा

बीते दिन रविवार को अमूल ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी से अपने सभी दूध के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसकी नई दरें बाजार में सोमवार से लागू हो गई हैं। नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो गई है। बता दें कि देश के दो सबसे बड़े मिल्क लेंडर अमूल और मदर डेयरी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले दूध के दामों में इजाफा करते हुए जनता को अधिक रुपए खर्च करने को विवश किया है। वहीं, सोमवार को देश भर में टोल भी महंगा हो गया है। इसमें मौजूदा राशि से 5 फीसदी वृद्धि की है। यूं कहें कि जून का पहला सोमवार लोगों के लिए महंगाई का ट्रिपल डोज लेकर आया है।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story