×

Air India Latest News: एयर इंडिया ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब बिना पैसे दिए कर सकेंगे यात्रा तारीख में बदलाव

Air India Latest News: एयरलाइंस ने सभी घरेलू उड़ानों के लिए डेट या फिर उड़ान संख्या मुफ्त में बदलने की सुविधा दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 10 Jan 2022 3:12 PM IST
Air India Latest News: एयर इंडिया ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब बिना पैसे दिए कर सकेंगे यात्रा तारीख में बदलाव
X

एयर इंडिया (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Air India Latest News: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले (Corona Virus Cases In India) के चलते सरकार ने यात्रा संबंधी कई पाबंदियां (Travel Restrictions) लागू कर दी हैं, जिसका प्रभाव एयरलाइन इंडस्ट्री (Airline Industry) पर देखा जा रहा है। इस बीच एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) की तरफ से हवाई यात्रियों को एक बड़ी राहत दी गई है।

दरअसल, एयरलाइंस ने सभी घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) के लिए डेट या फिर उड़ान संख्या मुफ्त में बदलने की सुविधा दी है। हालांकि यात्री केवल एक बार ही फ्री में यात्रा तारीख या फिर फ्लाइट नंबर चेंज करा सकते हैं। एक ट्वीट में एयर इंडिया ने इसकी जानकारी दी है।

एयरलाइंस ने किया यह ट्वीट

एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोविड मामलों में वृद्धि होने की वजह से हाल की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया 31.03.22 को या उससे पहले कंफर्म यात्रा के साथ सभी घरेलू टिकटों (098) के लिए तारीख या उड़ान संख्या या सेक्टर में बदलाव के लिए 'एक फ्री चेंज' (𝐎𝐍𝐄 𝐅𝐑𝐄𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐆𝐄) की पेशकश कर रहा है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्री अधिक डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

इन एयरलाइन्स ने भी किया यह एलान

इसके अलावा हाल ही में इंडिगो (IndiGo) ने बढ़ते कोरोना संक्रमित की संख्या के मद्देनजर अपनी फ्लाइट संख्‍या में 20 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। एयर लाइन का कहना है कि यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले फ्लाइट रद्द की जाएगी और यात्रियों को अगली फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी ने 31 जनवरी तक यात्रियों से कोई 'चेंज फीस' नहीं लेने का एलान किया है। यानी यात्री उसी पैसे से 31 जनवरी तक किसी दूसरी फ्लाइट में टिकट ले सकेंगे। स्पाइसजेट (SpiceJet) ने भी 31 जनवरी तक चेंज फीस माफ की है। मनपसंद सीट लेने के लिए यात्रियों को चार्ज में 25 फीसदी तक छूट देगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story