×

बिना डेबिट कार्ड निकाले कैश, ATM में नई सुविधा, जान लें खाताधारक

इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन से करार किया है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 April 2021 12:06 PM IST
बिना डेबिट कार्ड निकाले कैश, ATM में नई सुविधा, जान लें खाताधारक
X

सोशल मीडिया से फोटो

नई दिल्ली एटीम बनाने बनाने वाली कंपनी ने हाल ही में (UPI) बेस्ड सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जिसके जरिए इस ऐप में मौजूद क्यूआर कोड की मदद से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। ये पूरा प्रोसेस टचलैस होगा। जल्द ही लोग अपने नजदीकी एटीएम पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

पैसे निकालना हुआ आसान

एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। अब जल्द ही आप गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई एप के जरिए भी एटीएम से निकासी कर सकते हैं। एटीएम बनाने वाली कंपनी एनसीआर कॉरपोरेशन ने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) समाधान पेश किया है। इसके जरिए यूपीआई एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

अपग्रेड करने का काम

इस खास सुविधा वाले एटीएम को इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने एनसीआर कॉरपोरेशन ने करार किया है। बैंक ने अभी तक 1,500 से ज्यादा एटीएम को इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर लिया है। इसके अलावा, कई जगहों पर तेजी से इसे अपग्रेड करने का काम चल रहा है।सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि हमने आईसीसीडब्ल्यू समाधान देने के लिए एनसीआर कॉरपोरेशन के साथ भागीदारी की है। यह हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा।




ऐसे होगी निकासी की प्रक्रिया

सबसे पहले स्मार्टफोन में भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, अमेजन में किसी एक यूपीआई एप को डाउनलोड करना होगा। फिर बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। स्कैनिंग पूरी होने के बाद स्मार्टफोन में निकासी रकम डालकर प्रोसिड बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना 4 या 6 अंकों वाला यूपीआई पिन नंबर डालना होगा। यूपीआई पिन डालने के बाद एटीएम से कैश मिल जाएगा।

सबसे सुरक्षित सुविधा

इससे हमारे एटीएम में यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर नकदी निकासी की जा सकेगी। शुरुआती दिनों में इस सुविधा के तहत एटीएम से एक बार में सिर्फ 5 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे। इस सुविधा से ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ेगी, क्योंकि इसमें क्यूआर कोड की कॉपी नहीं बनाई जा सकेगी। यह अब तक दी गई सबसे सुरक्षित सुविधा है क्योंकि इसमें निकासी के लिए कार्ड साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होगी और न ही स्वाइप करने की आवश्यकता होगी। साथ ही इससे कार्ड क्लोन कर खाते से राशि निकालने की चिंता भी दूर होगी।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story