×

BOI Savings Accounts Features: इस बैंक ने अपग्रेड की सेविंग अकाउंट सुविधाएं, हवाई दुर्घटना में 1 करोड़ बीमा के साथ मिलेगा मुफ्त क्रेडिट कार्ड

BOI Savings Accounts Features: बैंक इन नए अपग्रेड किए गए बचत खातों के साथ अपने बचत ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो अब बेहतरीन सुविधाओं से समृद्ध हैं

Viren Singh
Published on: 11 Oct 2023 8:15 AM IST (Updated on: 11 Oct 2023 8:15 AM IST)
Savings Accounts Features
X

Savings Accounts Features (सोशल मीडिया) 

BOI Savings Accounts Features: अगर आप बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के ग्राहक हैं तो इस त्योहारी सीजन में बैंक ने आपके लिए सुविधा लेकर आया है। दरअसल, बीओआई ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अपने बचत खातों के तहत मिलने वाली सुविधाओं का अपग्रेड किया है। बैंक की अपग्रेड की सुविधाएं का लाभ वेतनभोगी कर्मचारी, परिवार, व्यक्ति और युवा खाताधारक ले सकते हैं। हममें से अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हर बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट मे कई सारी एडिशनल सुविधाएं मुहैया करवाता है। कुछ ऐसी सुविधाएं बचत खाते में बैंक ऑफ इंडिया की भी ओर से मुहैया करवाई जा रही है, जिसको उसने अब और अपग्रेड किया है। ऐसे में आप अपने बचत खाता में मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के एमडी ने दी जानकारी

बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने कहा कि बैंक इन नए अपग्रेड किए गए बचत खातों के साथ अपने बचत ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए तैयार है, जो अब बेहतरीन सुविधाओं से समृद्ध हैं, इसमें रियायतें दरों में बीमा कवर सहित कई सुविधाएं शामिल हैं।

अपग्रेड सेविंग अकाउंट फीचर्स

समूह व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु में अधिक 150 लाख रुपए का बीमा कवर का लाभ ले सकते हैं

हवाई दुर्घटना मृत्यु होने पर 1 करोड़ रुपए का बीमा कवर

सोना और हीरा के लिए खाताधारक के लिए रियायती लॉकर सुविधा

निःशुल्क लॉकर सुविधा प्लेटिनम बचत खाता धारक

वैश्विक पहुंच-स्वीकृति के साथ अंतर्राष्ट्रीय डेबिट सह एटीएम कार्ड

खुदरा ऋण पर रियायती ब्याज दरें

खुदरा ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क की छूट

निःशुल्क क्रेडिट कार्ड

पीओएस पर 5.00 लाख रुपये तक की उच्च उपयोग सीमा और विभिन्न एक्यूबी के साथ क्रेडिट कार्ड मुफ्त जारी करना।

नए और पुराने ग्राहकों को मिलेगी सुविधाएं

बैंक ऑफ इंडिया के एमडी ने कहा कि हमें यकीन है कि अपग्रेड बचत खाता अब विभिन्न रियायतों के रूप में आकर्षक सुविधाओं के साथ-साथ हमारे ग्राहकों की बचत, सुविधा, सुरक्षा और बीमा आवश्यकताओं का बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखता है। ये सुविधाएं हमारे मौजूदा और नए ग्राहकों को दी जाती हैं, जो किसी भी प्लेटफॉर्म से बैंक में शामिल होते हैं।

एफडी की ब्याज दरों में बदलाव

उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। बैंक अब आम नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली FD पर 3% से 7.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। नई दरें 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story