TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best FD Interest Rate: तुरंत करा लें इस बैंक मे एफडी, यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Best FD Interest Rate: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक आम जनता 1001 दिनों की अवधि के जमा पर 9% फीसदी और वरिष्ठ व्यक्ति 9.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

Viren Singh
Published on: 20 Jun 2023 8:42 AM IST
Best FD Interest Rate: तुरंत करा लें इस बैंक मे एफडी, यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
X
Best FD Interest Rate (सोशल मीडिया)

Best FD Interest Rate: अगर आप सावधि जमा यानी Fixed Deposits में अधिक ब्याज देने वाले बैंक की खोज कर रह हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कौन एफडी पर आर्कषक ब्याज ऑफर कर रहा है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इसमें आपको उस बैंक की जानकारी मिलेगी, जो मौजूदा समय FD पर अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। देश में जब से केंद्रीय बैंक (RBI) ने महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट में वृद्धि की, तब से बैंकों की ओर से भी लगातार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते अब इसकी ब्याज दरें आर्कषक हो गई हैं।

जानें 7 दिनों लेकर 10 साल की FD पर ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 14 जून, 2023 से लागू हो गई हैं। अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली एफडी पर 4.50% से 9% तक की ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक आम जनता 1001 दिनों की अवधि के जमा पर 9% फीसदी और वरिष्ठ व्यक्ति 9.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

SFB के मुताबिक, अब 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.50% ब्याज दर, 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.75% ब्याज, 46 से 60 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.25% ब्याज दर और 61 से 90 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 5.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

जानें अन्य परिपक्व वाली एफडी पर नई ब्याज दरें

इसके अलावा 91 से 6 महीने के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.75% ब्याज, 6 महीने और 201 दिनों जमाओं पर 8.75% ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक 202-364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.75% ब्याज दर और 1 वर्ष से 500 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 7.35% ब्याज दर प्रदान करता है। 501 दिनों की अवधि के जमा पर 8.75 फीसदी और 502 दिनों से 18 महीने की अवधि के जमा पर 7.35% की वार्षिक दर से ब्याज दे रहा है।

18 महीने से लेकर 10 साल वाली एफडी पर ब्याज

वहीं, 18 महीने से 1000 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.40% 1001 दिनों पर 9%, 1002 दिनों से 3 साल में परिपक्व जमा पर 7.65% ब्याज दर, 3 साल से 5 साल तक 8.25% और 5 साल से 10 साल में परिपक्व जमा पर 7.00% ब्याज ऑफर कर रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों को इतना मिलेगा अब ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक ब्याज दे रहा है। इसमें 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों के बीच वाली एफडी पर बैंक 4.5 फीसदी लेकर 9.50 फीसदी तक का ब्याज दे रही है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story