×

Bharat Mobility Global Expo: 'चिंता मत कीजिए इनकम टैक्‍स वाले नहीं सुन रहे', PM मोदी ने ऑटो कंपनी के दिग्गजों पर ली चुटकी

Bharat Mobility Global Expo 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भारत के ऑटो सेक्टर के विकास की खुलकर तारीफ की और देश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में शानदार तरक्की के बारे में बताया।

aman
Report aman
Published on: 2 Feb 2024 6:25 PM IST (Updated on: 2 Feb 2024 6:42 PM IST)
Bharat Mobility Global Expo 2024
X

'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' में पीएम मोदी (Social Media) 

Bharat Mobility Global Expo 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (02 फरवरी) को 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो' में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'स्वच्छ ईंधन' से चलने वाले वाहनों की संख्या में भारी इजाफे का जिक्र किया। साथ ही, इस सेक्टर से जुड़े दिग्गजों से बातों-बातों में मजे भी लिए। पीएम मोदी ने ऑटो कंपनी के मालिकों से कहा, 'चिंता मत कीजिए, इनकम टैक्‍स वाले नहीं सुन रहे हैं।' उनके इतना कहते ही एक्सपो में ठहाकों की गूंज सुनाई दी।

'घबराइए मत..इनकम टैक्स वाले नहीं सुन रहे'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'भारत में अब हर साल 12 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं। बीते 10 वर्षों में पैसेंजर सेक्टर में 60 फीसदी, दोपहिया सेक्टर में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में कारों की बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।' पीएम मोदी ने संबोधन के बीच में दर्शक दीर्घा में बैठे ऑटो सेक्टर से जुड़े सीईओ और मालिकों की ओर इशारा किया और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, चिंता मत कीजिए आयकर विभाग वाले नहीं सुन रहे हैं। आप घबराइए मत।'

PM मोदी- बैटरी पर हमारा फोकस क्यों होना चाहिए?

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'जब मेरी पहली टर्म थी। उस समय मैंने एक ग्लोबल लेवल की मोबिलिटी कांफ्रेंस प्लान की थी। उस समय की आप चीजें देखेंगे कि बैटरी पर हमारा फोकस क्यों होना चाहिए? इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ हमें कैसे जल्दी जाना चाहिए। इन विषयों पर विस्तार से वो समिट हुआ था। उन्होंने कहा, आज मैं अपनी दूसरी टर्म में देख रहा हूं कि खासी मात्रा में प्रगति हो रही है। मुझे विश्वास है कि तीसरी टर्म में भी यह तेजी से आगे बढ़ेगा।'

...जब पीएम ने हल्के-फुल्के अंदाज में दिया बिजनेस टिप्स

प्रधानमंत्री ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, 'आप चिंता मत कीजिए। इनकम टैक्स वाले नहीं सुन रहे हैं। आप घबराएं नहीं। आपको आगे बढ़कर इसका लाभ उठाना है। आज का भारत भविष्य की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए नई नीतियां बना रहा है। इसमें मोबिलिटी सेक्टर के लिए नई जगह है।'

तीसरे टर्म में भारत का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार के तीसरे टर्म में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।' उन्होंने कहा, मैंने लाल किले से भी कहा था- यही समय है, सही समय है। ये मंत्र आपके सेक्टर पर बिल्कुल फिट बैठता है- 'India is on the move and is moving fast'।'

बजट मोबिलिटी सेक्टर के लिए नए अवसर लाया

पीएम ने कहा, 'कल बजट पेश हुआ। बजट में भी आप इसी विजन को देख पाते होंगे। उन्होंने कहा कि, कैपिटल एक्सपेंडिचर 2014 में दो लाख करोड़ से भी कम था। अब यह 11 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 11 लाख करोड़ खर्च का ऐलान मोबिलिटी सेक्टर के लिए नए अवसर लेकर आया है। यह न सिर्फ अर्थव्यवस्था को फायदा देगा, बल्कि इससे रोजगार के भी नए रास्ते खुलेंगे।'

PM ने सुनाई 10 वर्षों की विकासगाथा

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'अभूतपूर्व निवेश की वजह से आज भारत में रेल, सड़क, वाटर-वे ट्रांसपोर्ट हर क्षेत्र का कायाकल्‍प हो रहा है। हम समुद्र और पहाड़ों को चुनौती देते हुए एक के बाद एक इंजीनियरिंग मानक तैयार कर रहे हैं। वो भी रिकॉर्ड समय में। उन्होंने कहा, अटल टनल से अटल सेतु तक भारत का इंफ्रास्‍टक्‍चर नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 10 वर्षों में भारत में 75 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं। करीब 4 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ। इसी तरह, 90 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बने। 3500 किलोमीटर के हाइ स्पीड रेल कॉरिडोर का निर्माण हुआ। 15 नए शहरों में मेट्रो रेल तथा 25 हजार किलोमीटर रेल रूट का निर्माण हुआ।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story