TRENDING TAGS :
BK Goenka: कौन हैं उद्योगपति बीके गोयनका, जिन्होंने मुंबई में खरीदा 240 करोड़ रूपये का पेंटहाउस
BK Goenka: बीके गोयनका का पूरा नाम बालकृष्ण गोपीराम गोयनका है। टेक्सटाइल और स्टील के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी वेलस्पन ग्रुप के वह चेयरमैन हैं।
BK Goenka: धनकुबेरों की नगरी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब तक का सबसे बड़ा अपार्टमेंट सौदा हुआ है। दिग्गज उद्योगपति बीके गोयनका ने वर्ली स्थित लग्जरी टॉवर में 240 करोड़ रूपये में एक पेंटहाउस खरीदा है। इस डील की चर्चा हर तरफ हो रही है। 30 हजार वर्गफुट में फैला यह पेंटहाउस काफी आलीशान है और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
कौन हैं बीके गोयनका
बीके गोयनका का पूरा नाम बालकृष्ण गोपीराम गोयनका है। टेक्सटाइल और स्टील के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी वेलस्पन ग्रुप के वह चेयरमैन हैं। दुनियाभर के रईस लोगों का हिसाब – किताब रखने वाले प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, दिसंबर 2022 में बीके गोयनका का नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है। 2015 में इसी मैगजीन ने उन्हें भारत का 83वां सबसे अमीर शख्स करार दिया था।
15 अगस्त 1966 को हरियाणा के हिसार में जन्मे बीके गोयनका देश के दिग्गज बिजनेस लीडरों में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने साल 1985 में वेलस्पन ग्रुप की नींव रखी थी, जिसका बाजार पूंजीकरण 2.3 बिलियन यूएस डॉलर है और समूह का कारोबार दुनिया के 50 से अधिक देशों में फैला है। वेलस्पन ग्रुप स्टील और टेक्सटाइल के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वेयरहाउसिंग और ऑयल एंड गैस के व्यापार में भी है।
वेलस्पन ग्रुप के अंतर्गत आने वाली कंपनी वेलस्पन इंडिया लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता कंपनी है। वहीं, दूसरी कंपनी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड विश्व में बड़े-व्यास वाले पाइपों की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक है। गोयनका 2018-19 तक औद्योगिक मंडल एसोचैम (ASSOCHAM ) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के व्यापार, वाणिज्य और औद्योगिक वातावरण को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
बीके गोयनका का परिवार
बीके गोयनका ने 1987 में दीपाली गोयनका से विवाह किया था। साल 2002 में दीपाली भी पति के बिजनेस से जुड़ीं और अब वह वेलस्पन इंडिया लिमिटेड की सीईओ और एमडी हैं। 1985 में एक टेक्सटाइल मिल के रूप में शुरू हुई यह कंपनी आज होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स सेंगमेंट में देश से सबसे अधिक निर्यात करने वाली कंपनी बन चुकी है। दोनों की दो बेटियां हैं, राधिका और वंशिका। राधिका ने बोस्टन से पढ़ाने करने के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कदम रखा और अपना खुद का लेडीज अंडरगारमेंट्स का Lingerie Brand भी शुरू किया। उन्हें देश में पहली अंडरगारमेंट्स वेंडिंग मशीन लगाने का श्रेय जाता है, जिसे खूब सहारना मिली थी।
अग्निवीर योजना का किया था समर्थन
वेलस्पन ग्रुप के मालिक बीके गोयनका देश के उन उद्योगपतियों में शुमार हैं, जिन्होंने अग्निवीर योजना का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम इंडस्ट्री को प्रतिभावान, कुशल और अनुशासित कर्मियों को नियुक्त करने का सुनहरा मौका देगी। गोयनका ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे अग्निवीरों को जॉब में प्राथमिकता देगी, जो 4 साल की सुरक्षा सेवा से रिटायर्ड होंगे। बता दें कि बीके गोयनका की तरह आनंद महिंद्रा और टाटा संस के एन चंद्रशेखरन भी रिटायर्ड अग्निवीरों को अपने यहां जॉब देने की बात कह चुके हैं।