×

गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआतः बजट 2021 से बदलेगी देश की किस्मत, जानें कैसे

देश में अब गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत होगी। मतलब आप शेयर की तरह सोना खरीद और बेच सकेंगे। आर्थिक एक्सपर्ट इस फैसले को भविष्य में बड़े बदलाव की दस्तक बता रहे हैं, जो की आने वाले समय में देश की तकदीर बदलने की क्षमता रखती है।

Ashiki
Published on: 2 Feb 2021 6:12 AM GMT
गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआतः बजट 2021 से बदलेगी देश की किस्मत, जानें कैसे
X
गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआतः बजट 2021 से बदलेगी देश की किस्मत, जानें कैसे

नई दिल्ली: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। प्रस्तावों में उन्होंने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की, लेकिन क्या आपको सरकार के उस अभूतपूर्व फैसले के बारे में पता है, जो आने वाले दिनों में आपकी जिंदगी को प्रभावित करेगा। आइये जानते हैं...

ये भी पढ़ें: पोलियो ड्रॉप के बजाय पिला दिया सेनेटाइजर, 12 बच्चे अस्पताल में भर्ती

देश में अब गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत होगी। मतलब आप शेयर की तरह सोना खरीद और बेच सकेंगे। आर्थिक एक्सपर्ट इस फैसले को भविष्य में बड़े बदलाव की दस्तक बता रहे हैं, जो की आने वाले समय में देश की तकदीर बदलने की क्षमता रखती है।

सेबी निभाएगी ये भूमिका

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में यूनियन बजट पेश करते हुए गोल्ड एक्सचेंज बनाने का ऐलान किया, जिसके रेगुलेटर का काम सेबी करेगी। साधारण भाषा में समझें तो जिस तरह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक की ट्रेडिंग होती है उसी तरीके से गोल्ड की खरीद-फरोख्त की जा सकेगी। यानी अब सोने के कारोबार को भी नया स्वरूप मिलेगा।

जानकारों का मानना है कि भारत में आम निवेशक मुनाफा कमाने के लिए या तो स्टॉक मार्केट की तरफ भागते हैं या फिर फिक्स्ड डिपॉज़िट करवाते हैं, लेकिन लोग यहां निवेश तब करते हैं जब सब कुछ सामान्य होता। वहीं जब भी दुनिया की अर्थव्यवस्था में कुछ उतार-चढ़ाव आती है तो ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद होती है गोल्ड।

ये भी पढ़ें: रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रूट, योगेंद्र यादव बोले- किसानों को रोकने की कोशिश

वित्त मंत्री द्वारा घोषणा के बाद, सोना 1,200 रुपये से अधिक सस्ता हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सोने की 3 तरह की मांग है। पहला, आभूषण के लिए, दूसरा निवेश के लिए और तीसरा, केंद्रीय बैंक अपने पास भंडार रखने के लिए सोना खरीदते हैं। आम आदमी सालों से सोने में निवेश कर रहा है। वह भी तब जब पारदर्शिता की भारी कमी है, जिसे दूर करने के लिए सरकार सोने का एक्सचेंज बनाने जा रही है।

भारत में सोने के निवेश को मिलेगा एक नया आयाम

दरअसल, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में थी। हर छोटे और बड़े देश की अर्थव्यवस्था महामारी की वजह से डाउन थी। इस सब के बीच, एक खबर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और वह थी सोने की कीमत। जब लोगों की नौकरियों पर तलवार लटक रही थी। उस समय, भारत में सोने और चांदी की कीमतें दिन-प्रतिदिन छू रही थीं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों का मानना ​​था कि सोने में निवेश नहीं होगा, लेकिन गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत भारत में सोने के निवेश को एक नया आयाम देगी।

Ashiki

Ashiki

Next Story