×

Budget 2025: बजट में देखिए क्या सस्ता और महंगा, प्वाइंट्स में पढिए पूरा बजट

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट प्रस्तुत किया। बजट के केंद्र बिहार चुनाव तो रहा ही साथ ही मिडिल क्लास को भी बड़ी राहत मिली है।

Snigdha Singh
Published on: 1 Feb 2025 12:36 PM IST
Budget 2025
X

Budget 2025

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने शनिवार को मोदी सरकार 3.0 का बजट प्रस्तुत किया। बजट में कई बड़े ऐलान हुए। किसानों से लेकर इनकम टैक्स तक बड़ी घोषणा हुआ। मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत मिली। अब 12 लाख आय तक टैक्स फ्री कर दिया। इसके साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयों के दाम में भी गिरावट आएगी। प्वाइंट्स में देखिए बजट में क्या खास-

  • स्टार्टअप के लिए लोन गारंटी शुल्क कम होगा
  • एमएसएमई के लिए लोन सीमा 5 से 10 करोड़ बढ़ाई गई
  • किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन से पांच लाख बढ़ाई गई
  • लेदर इंडस्ट्री में 22 लाख लोगों का मिलेगा रोजगार
  • बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा
  • स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब
  • भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम लांच
  • सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का ऐलान
  • स्किल डेवलपमेंट स्तर पर
  • 5 लाख महिला और एससी एसटी उद्यमियों के लिए नई योजनाएं
  • पांच नए स्किल सेंटर बनाएंगे
  • आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेगी
  • आईआईटी पटना की क्षमता का विस्तार करेंगे
  • तीन एआई एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे, 500 करोड़ का प्रावधान
  • मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी
  • सरकारी अस्पतालों में 200 डे केयर कैंसर सेंटर बनेंगे
  • जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया
  • एक लाख करोड़ का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा
  • ई श्रम पोर्टल का गठन होगा
  • इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राज्यों 1.5 लाख करोड़
  • 20147 तक 100 गीगा वाट परमाणु उर्जा का लक्ष्य
  • 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम
  • बिहार के लिए नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे
  • पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को अर्थिक मदद
  • 2025 में 40 हजार सस्ते माकान हैंडओवर किए जाएंगे
  • 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा
  • वीजा नियमों को ढील दी जाएगी
  • रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ की घोषणा
  • धार्मिक डेस्टिनेशन को बढ़ावा
  • बीमा क्षेत्र में 100% FDI को मंजूरी
  • ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी
  • दवाओं में 5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी घटी
  • जीवन रक्षक 36 दवाओं के घटेंगे दाम
  • लीईडी एलसीडी टीवी में घटी कस्टम ड्यूटी
  • ईवी और मोबाइल बैट्री होंगी सस्ती
  • फ्लैट पैनल पर कस्टम ड्यूटी घटी
  • लेदर प्रोडक्ट होंगे सस्ते
  • मोबाइल होंगे सस्ते
  • बुनकरों के बनाए कपड़े भी सस्ते होंगे
  • समुद्री उत्पाद पर घटाया कस्टम ड्यूटी
  • इलेक्ट्रिक कारें भी हुई सस्ती
  • आईटीआर और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई
  • टैक्स डिडेक्शन में बुजुर्गों के लिए ऐलान, दो गुनी छूट
  • 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
  • इनकम टैक्स में दंड के बजाय न्याय पर जोर


Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh, leadership role in Newstrack. Leading the editorial desk team with ideation and news selection and also contributes with special articles and features as well. I started my journey in journalism in 2017 and has worked with leading publications such as Jagran, Hindustan and Rajasthan Patrika and served in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi during my journalistic pursuits.

Next Story