TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Budget 2024: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान, न्यू टैक्स रिजीम में बढ़ी छूट, नया टैक्स स्लैब जोड़ा, देश की बही-खाते में आपके लिए क्या है खास?

Budget 2024 Updates: बजट केंद्र का एक वार्षिक वित्तीय विवरण है, जो आगामी वित्तीय वर्ष (FY25) के लिए अपने प्रस्तावित व्यय और राजस्व की रूपरेखा प्रस्तुत करता है, जोकि अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक है। यह सत्र 22 दिनों का है और इसमें 16 बैठकें होनी हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 July 2024 4:16 PM IST (Updated on: 23 July 2024 4:19 PM IST)

Budget 2024 Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इसको पेश करते ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने सबसे अधिक सात बार बजट पेश किया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई वित्त मंत्री के रूप में साल 1959-64 के बीच लगातार छह बजट पेश किया था। केंद्रीय बजट 2024-25 में सभी क्षेत्रों के करदाताओं को लाभ पहुंचाने और भारत में व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए आयकर ढांचे को संशोधित करने का ऐलान किया गया। साथ ही, बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए कदमों की बड़ी घोषणा की। सरकार ने बजट में मिडिल क्लास और नौकरीपेशा के लोगों का भी बड़ा ध्यान रखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपये बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है। इसके साथ ही New Tax Slab में एक बार फिर बदलाव किया गया है।

हालांकि बजट में सरकार ने नए टैक्स स्लैब से लोगों को जुड़ने का बढ़ावा देने के लिए पुरानी कर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही, पुरानी टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेमप्शन लिमिट भी नहीं बढ़ाई गई है। सरकार ने जो भी आयकर में बदलवा किये हैं, वह नई टैक्स व्यवस्था में किये हैं।

22 दिनों का है बजट सत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आज पेश होने वाला आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। बजट केंद्र का एक वार्षिक वित्तीय विवरण है, जो आगामी वित्तीय वर्ष (FY25) के लिए अपने प्रस्तावित व्यय और राजस्व की रूपरेखा प्रस्तुत करता है, जोकि अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक है। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ है, जोकि 12 अगस्त को समाप्त होगा। यह सत्र 22 दिनों का है और इसमें 16 बैठकें होनी हैं।

जुड़े रहिए यूनियन बजट की पल-पल की जानकारी के लिए Newstrack.com के साथ....

Live Updates

  • 23 July 2024 11:06 AM IST

    निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

    Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। वह लोकसभा में बजट पर भाषण दे रही हैं।

  • 23 July 2024 11:03 AM IST

    दिल्ली को 20 हजार रुपये मिलने की उम्मीद

    Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय बजट पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली को 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। दिल्ली के लोग 2 लाख करोड़ रुपये और जीएसटी के केंद्रीय हिस्से के रूप में 25,000 रुपये देते हैं। हमें उम्मीद है कि इसका कम से कम 10% मिलेगा। हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपये और एमसीडी के लिए 10,000 रुपये की मांग की है।

  • 23 July 2024 10:55 AM IST

    देश की दिशा व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही: मोदी के मंत्री

    Budget 2024 LIVE Updates: बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2014 से पीएम मोदी की सरकार का संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने और जिस तरह से देश इस दिशा में व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहा है, इस बार भी बजट उसी प्रारूप में घोषित किया गया है।

  • 23 July 2024 10:53 AM IST

    आयकर में बदलाव की उम्मीदें सबसे ऊपर

    Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से पहले आयकर में बदलाव की उम्मीदें सबसे ऊपर हैं। गौरतलब है कि इस तरह का आखिरी अपडेट वित्त वर्ष 2018 के लिए था। 

  • 23 July 2024 10:52 AM IST

    कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी

    Budget 2024 LIVE Updates:  मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लोकसभा में पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से मूंजरी मिल गई है। अब से कुछ ही देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पटल पर बजट 2024 रखेंगी।

  • 23 July 2024 10:48 AM IST

    पीएम मोदी ने पहुंचे संसद

    Budget 2024 LIVE Updates: बजट सत्र में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन के लोकसभा में पहुंच गए गए हैं।



     


  • 23 July 2024 10:44 AM IST

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री को दीं शुभकामनाएं

    Budget 2024 LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं। 




\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story