Business Idea: मात्र 80 हजार का निवेश और हर महीने कमाएं दो लाख रुपए, घर बैठे करिए यह व्यापार

Business Idea: अगर कोई भी Jam Jelly Murabba का व्यापार शुरु करता है तो वह जल्द समय में काफी पैसा कमा सकता है, जबकि इसमें कुछ समय बीतने के बात सालाना करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 4 Feb 2023 5:47 AM GMT
Business Idea
X

Business Idea (सोशल मीडिया) 

Business Idea: अगर आप बिजनेस करने के प्लान में हैं और उसके बारे में खोजबीन कर रहे हैं तो अपनी खोजबीन को विराम दें, यह खबर आपके लिए ही है। इस खबर में बात हम उस व्यापार (बिजनेस) के बारें में करेंगे, यहां पर निवेश कम होने के साथ बाजार में जोखिम ना के बराबर होता है। अगर व्यापार चल पड़ा तो यकीन मनाई आप जिनता एक साधारण नौकरी में नहीं कमा पाएंगे। उससे कहीं अधित इस व्यापार से महीने में कमा सकते हैं। इस व्यापार महीने में एक से तीन लाख रुपए की आय कमा सकते हैं। वहीं, इस व्यापार की खास बात यह है कि इसको कोई भी शुरू कर सकता है और इसलिए लिए सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

देश के हर मौसम पर होती है इस व्यापार की मांग

दरअसल, आज हम इस लेख में जैम, जैली और मुरब्बे (Jam Jelly Murabba) बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। जैम,जैली और मुरब्बे का बिजनेस उन व्यापारों में शुमार है, जिसकी मांग देश में हर मौसम होती है। भारतीय लोग जैम और जैली सुबह के नास्ते में ब्रेड में लगाकार खाना काफी पसंद करते हैं, जबकि मुरब्बे के आचार लोग कापी खाना पंसद कर करते हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इनका सेवन स्वस्थ के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है।

मात्र इतने रुपये का होता है निवेश

अगर कोई भी Jam, Jelly, Murabba का व्यापार शुरु करता है तो वह जल्द समय में काफी पैसा कमा सकता है, जबकि इसमें कुछ समय बीतने के बात सालाना करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। वैसे तो हर व्यापार में निवेश करने की सीमा नहीं होती है। लेकिन न्यूनतम निवेश की सीमा होती है। Jam Jelly Murabba व्यापार के न्यूनतम निवेश की बात करें तो इसको 80 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं। जैसे जैसे व्यापार आप का आगे बढ़ेगा तो मुनाफा भी बढ़ता जाएगा। इस व्यापार से आप महीने में 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह कमाई शुरुआती तौर की है।

इतनी होती है कमाई

जैम, जैली और मुरब्बे के व्यापार को करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है,बल्कि घर बैठ कर सकते हैं। इस बिजनेस से जुड़े एक व्यक्ति कहता है कि अगर जैम,जैली और मुरब्बे का कोई उत्पादन 231 क्विंटल सालाना करते हैं तो इसको बेचने पर 7,10,640 रुपये कमा सकते हैं। इतने उत्पादन के लिए आपको प्रति क्विंटल 2200 रुपये खर्ज करना पड़ेगा। एक बार 231 क्विंटल बिचने पर 2,03,040 रुपए की बचत कर सकते हैं।

व्यापार शुरू करने पर सरकार देती है लोन

वैसे तो इस व्यापार को शुरु करने के लिए काफी धन की आवश्यता होती है। करीब करीब 8 लाख रुपये का निवेश आता है। सरकार जैम, जैली और मुरब्बे के व्यापार पर मुद्रा लोन की सुविधा प्रदान करती है। इस मुद्रा लोन के तहत सरकार 7 लाख रुपये तक लोन की सुविधा मुहैया करवाती है। मुद्रा लोन पर कम ब्याज भी देना पड़ता है। अगर आप 8 लाख रुपये का निवेश कर रहे हैं तो 7 लाख रुपये का मुद्रा लोन भी ले सकते हैं। उसके बाद आपको मात्र 1 लाख रुपया निवेश करना होगा।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story