TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Business Startup Idea: इस तरह शुरू करें खुद का बिजनेस, सालाना कमाएंगे मिलियन में

Business Startup Idea: अगर आप खुद का बिजनेस खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो साबुन की फैक्ट्री खोलकर हर महीने शानदार कमाई कर सकते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 20 July 2022 5:05 PM IST
Business Startup Idea: इस तरह शुरू करें खुद का बिजनेस, सालाना कमाएंगे मिलियन में
X

Business Startup Idea (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Business Startup: अगर आप दूसरों की नौकरी करके बोर हो चुके हैं और खुद का नया स्टार्टअप (Business Startup) शुरू करना चाहते हैं तो हम आज इसमें आपकी मदद करने वाले हैं। नहीं नहीं हम आपको लोन वगैरह नहीं दे रहे बल्कि नए बिजनेस (Business Idea) के बारे में आइडिया दे रहे हैं, ताकि आप कम मेहनत में ज्यादा कमा (Good Income Business) सके। इस काम में आपकी मदद सरकार की ओर से भी की जाएगी।

अब आते हैं मेन मुद्दे पर, जो कि है बिजनेस क्या शुरू करें जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सके। इसके लिए आप साबुन की फैक्ट्री खोलकर अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। साबुन की फैक्ट्री (Soap Factory) से हर महीने शानदार कमाई हो सकती है। अब साबुन तो रोजमर्रा में इस्तेमाल होता ही है, ऐसे में ये आपके इनकम के लिए बेस्ट आइडिया साबित हो सकता है और क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार अपना बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर (Atmanirbhar Yojana) बनने की सलाह दे रही है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhanmantri Mudra Loan) बिजनेस के लिए आसानी से ले सकते हैं।

साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी बातें-

- आपको साबुन का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले इसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा। बता दें नए स्टार्टअप के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आसानी से लोन मिल जाता है। इस योजना के तहत लोगों को कुल बिजनेस में लगने वाली राशि का 80 फीसदी लोन के रूप में दिया जाता है।

- हर महीने 3000 किलो तक का साबुन का प्रोडक्शन करने के लिए करीब चार लाख रुपये की लागत आएगी। इस तरह से सालाना इस बिजनेस को चलाने में आपको करीब 47 से 50 लाख तक खर्च लगेगा।

- अब सबसे जरूरी बात जिस पर यह बिजनेस शुरू करना है या नहीं यह निर्भर करेगा और वो है आपकी सालाना कमाई। एक अनुमान के मुताबिक, साबुन का बिजनेस करने से आपकी सालाना कमाई करीब 56 से 57 लाख रुपये तक होगी।

नोट- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारियों के आधार पर तैयार की गई है।



\
Shreya

Shreya

Next Story