×

Petrol Ka Dam: पेट्रोल और डीजल ने रुलाया, दाम पहुंचा सैकड़ा पार, जानिए अपने शहर का Fuel Rate

Petrol Ka Dam: शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी आज कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 16 July 2021 2:59 AM GMT
Petrol Ka Dam: पेट्रोल और डीजल ने रुलाया, दाम पहुंचा सैकड़ा पार, जानिए अपने शहर का Fuel Rate
X

पेट्रोल रीफिलिंग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol And Diesel Price) को स्थिर दर्ज किया जा रहा है। यानी आज पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam) और डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) दोनों ही नहीं बढ़ाई गई है। जिससे वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली है। जाहिर है कि भारत में बीते कुछ महीने से कच्चे तेल (Crude Oils) के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, जिससे आम आदमी की हालत खस्ता हो चुकी है।

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने केंद्र की मोदी सरकार से कच्चे तेल पर टैक्स कम करने का सुझाव दिया तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोगों को LNG, CNG और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से वाहन चालकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी।

पेट्रोल का दाम कितना बढ़ा (Petrol ka Dam Kitna Badha Aaj)

हालांकि बात करें आज पेट्रोल का दाम (Aaj Petrol Ka Dam) और डीजल का आज का दाम (Diesel Ka Aaj Ka Dam) कितना है, तो आज सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने कच्चे तेल (Crude Oils) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में तेल के दाम (Tel Ke Dam) 16 जुलाई को स्थिर हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी की गई थी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज क्या है पेट्रोल और डीजल का दाम (Aaj Kya Hai Diesel Petrol Ka Dam)?

शहर (City Petrol Price)

आज पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का दाम (Delhi Petrol Diesel Price)

101.54 रुपये

89.87 रुपये

मुंबई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Mumbai)

107.54 रुपये

97.45 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Chennai)

102.23 रुपये

94.39 रुपये

कोलकाता पेट्रोल-डीजल का दाम (Calcutta Petrol Diesel Rate)

101.74 रुपये

93.02 रुपये

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Lucknow)

98.62 रुपये

90.26 रुपये

भोपाल में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Bhopal)

104.71 रुपये

96.26 रुपये

जयपुर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Jaipur)

108.48 रुपये

99.09 रुपये

बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Bangalore Petrol Diesel Price)

104.94 रुपये

95.26 रुपये

हैदराबाद में पेट्रोल-डीजल का दाम (HyderabadPetrol Diesel Price Today)

105.52 रुपये

97.96 रुपये

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव (How to Check Petrol Diesel Price)

वाहन चालक बिना पेट्रोल पम्प जाए, घर बैठे भी पेट्रोल डीजल नया दाम (Petrol Price) जान सकते हैं। पेट्रोल डीजल का उस दिन का रेट जानकार ही आप अपनी गाड़ी की टंकी भरवाकर पैसों की बजत कर सकते हैं। अपने शहर का रोजाना पेट्रोल-डीजल का दाम जानना बेहद आसान है, ताजा रेट चेक करने के लिए घर से निकलने से पहले वाहन चालक पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं।

इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड कर दें। वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर नया भाव जान सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story